अवैध खनन बंद करवाने के लिए अकाली दल ने दिया धरना

शिरोमणि अकाली दल सर्किल चमकौर साहिब ने सतलुज दरिया किनारे हो रहे अवैध खनन को बंद करवाने के लिए ब्लॉक यूथ अकाली दल के प्रधान लखवीर सिंह लक्खी हाफिजाबाद की अगुआई में धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 12:18 AM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 12:18 AM (IST)
अवैध खनन बंद करवाने के लिए अकाली दल ने दिया धरना
अवैध खनन बंद करवाने के लिए अकाली दल ने दिया धरना

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: शिरोमणि अकाली दल सर्किल चमकौर साहिब ने सतलुज दरिया किनारे हो रहे अवैध खनन को बंद करवाने के लिए ब्लॉक यूथ अकाली दल के प्रधान लखवीर सिंह लक्खी हाफिजाबाद की अगुआई में धरना दिया। धरने के दौरान पहुंचे तहसीलदार सुशील शर्मा को उन्होंने मांगपत्र सौंपकर चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में इस पर कार्रवाई न की गई, तो सोमवार को सड़क मार्गाें पर जाम लगाकर आवाजाही ठप की जाएगी। लखवीर सिंह ने बताया कि सतलुज दरिया के आसपास अटारी, मक्कोवाल व गढ़ी में अवैध खनन जारी है। अवैध खनन रुकवाने के लिए वह कई बार पहले भी मंत्रियों से फरियाद तक कर चुके हैं, पर इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को भी दल के समूह वर्कर एसडीएम दफ्तर में मांगपत्र देने के लिए आए थे, लेकिन एसडीएम मनकमल सिंह चाहल के छुट्टी पर होने के कारण किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के मांगपत्र न लिए जाने के बाद टी प्वाइंट पर धरना दिया गया। इस दौरान धरने के दौरान पहुंचे तहसीलदार शर्मा ने मांगपत्र लेकर भरोसा दिलाया कि उनकी इस मांग को सरकार तक जरूर पहुंचाएंगे।

chat bot
आपका साथी