अकाली दल ने बनाए 696 सर्किल डेलीगेट

अकाली दल ने सदस्यता अभियान के तहत जिले में 696 सर्किल डेलीगेट बनाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:13 AM (IST)
अकाली दल ने बनाए 696 सर्किल डेलीगेट
अकाली दल ने बनाए 696 सर्किल डेलीगेट

जागरण संवाददाता, रूपनगर: अकाली दल ने सदस्यता अभियान के तहत जिले में 696 सर्किल डेलीगेट बनाए हैं। इसकी घोषणा गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब के हाल में हुई बैठक में अकाली दल के जिला ऑब्जर्वर जत्थेदार हीरा सिंह गाबड़िया ने की। बैठक में सहायक ऑब्जर्वर रणजीत सिंह गिल और पूर्व शिक्षामंत्री डॉ.दलजीत सिंह चीमा भी विशेष रूप से पहुंचे। इस दौरान डॉ. चीमा ने कहा कि जिले में डेलीगेट बनाने में सबसे आगे उनका हलका रूपनगर है, जहां से 396 डेलीगेट बनाए गए हैं। महिला अकाली दल की प्रधान बीबी कुलविदर कौर ने भी सबसे ज्यादा 167 डेलीगेट बनाए हैं। इसके अलावा श्री चमकौर साहिब से 177 व श्री आनंदपुर साहिब से 196 डेलीगेट चुने गए हैं। इनमें से क्रमवार चमकौर साहिब से सात, आनंदपुर साहिब से आठ और रूपनगर से 16 डेलीगेट जिले के डेलीगेट के रूप में चुने जाएंगे। इसके बाद हर एक विधानसभा हलके से चार- चार नेता पार्टी की केंद्रीय जत्थेबंदी के लिए डेलीगेट के रूप में चुने जाएंगे, जोकि 14 दिसंबर को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान के चुनाव में हिस्सा लेंगे। बैठक के दौरान जत्थेदार अजमेर सिंह खेड़ा, परमजीत सिंह लक्खेवाल,अमरजीत सिंह चावला, गुरिदर सिंह गोगी, हरमोहन सिंह संधू और परमजीत सिंह मक्कड़ मनजीत सिंह घनौली, पलविदर कौर रानी, बीबी प्रीतम कौर भ्योरा व कुलविदर कौर सहित अन्य भी शामिल हुए। बैठक के बाद मौजूद सभी डेलीगेट ने सर्वसम्मति से केंद्र सरकार के बलवंत सिंह राजोआणा की सजा माफ न करने के दिए बयान के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया।

ये है प्रक्रिया

सदस्यता अभियान के तहत एक बुक में जिसमें 100 फार्म हैं, को भरना होता है। एक फार्म के लिए पार्टी फंड के लिए दस रुपए लिए जाते हैं। जो व्यक्ति ये बुक भरता है, उसे आगे डेलीगेट बनाया जाता है।

chat bot
आपका साथी