अजविदर सिंह क्रशर यूनियन के अध्यक्ष व नरेंद्र पुरी बने चेयरमैन

रूपनगर जिले के अंतर्गत चल रहे लगभग 200 क्रशर मालिकों द्वारा एक कमेटी का गठन करते हुए अजविदर सिंह को रूपनगर क्रशर यूनियन का अध्यक्ष चुना गया ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 01:12 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:06 AM (IST)
अजविदर सिंह क्रशर यूनियन के अध्यक्ष व नरेंद्र पुरी बने चेयरमैन
अजविदर सिंह क्रशर यूनियन के अध्यक्ष व नरेंद्र पुरी बने चेयरमैन

जागरण टीम,घनौली, कीरतपुर साहिब

रूपनगर जिले के अंतर्गत चल रहे लगभग 200 क्रशर मालिकों द्वारा एक कमेटी का गठन करते हुए अजविदर सिंह को रूपनगर क्रशर यूनियन का अध्यक्ष चुना गया है जबकि नरेंद्र पुरी को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। इस दौरान रूपनगर जिले में चल रहे क्रशर मालिकों को रॉयालिटी तथा क्रशर चलाने दौरान आ रही समस्याओं के समाधान के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देशय एक प्लेटफार्म पर इकट्ठे होकर आने वाली मुश्किलों को दूर करना है। नवनियुक्त चेयरमैन नरेंद्र पुरी ने कहा कि सर्वसम्मति के साथ आज अजविदर सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है ताकि जितने भी क्रशर रूपनगर जिले के अंतर्गत पड़ते हैं उनको चलाने में आने वाली मुश्किलों का समाधान एकजुट होकर किया जा सके। वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष अजविदर सिंह ने कहा के उनको सौंपी गई इस जिम्मेदारी को वह बाखूबी निभाएंगे। जिले में चल रहे क्रशर कठिनाई भरे दौर से गुजर रहे हैं। उसके समाधान के लिए एक प्लेटफार्म पर इकट्ठे होना अति जरूरी था। वह सभी क्रशर मालिकों को अपने साथ लेकर चलेंगे। किसी एक को भी अगर कोई मुश्किल आती है तो पूरी कमेटी उसके साथ चट्टान की तरह खड़ी है। आने वाले दिनों में यूनियन की बॉडी का निर्माण किया जाएगा जिसमें सभी पदाधिकारियों का चुनाव होगा। इस मौके समाजसेवी नितिन नंदा, महेंद्र सिंह वालिया, मनजीत सिंह, अजमेर सिंह, हनी नंदा, दलवीर सिंह, मलकीत सिंह मीता, परमजीत सिंह, भजन सिंह, मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।

जागरण टीम----------

chat bot
आपका साथी