माइनिग न रोकने पर दो घंटे किया रोड जाम

चार सप्ताह से गांव एलग्रां में इलाका सघर्ष कमेटी के गैर कानूनी माइनिग को लेकर लगाए गए धरने उपरांत जब प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो कमेटी व आप के नेताओं सहित प्रभावितों ने इसके विरोध में कलवां स्थित पुलिस चौकी के पास दो घंटे रोड जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:38 PM (IST)
माइनिग न रोकने पर दो घंटे किया रोड जाम
माइनिग न रोकने पर दो घंटे किया रोड जाम

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: चार सप्ताह से गांव एलग्रां में इलाका सघर्ष कमेटी के गैर कानूनी माइनिग को लेकर लगाए गए धरने उपरांत जब प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया, तो कमेटी व आप के नेताओं सहित प्रभावितों ने इसके विरोध में कलवां स्थित पुलिस चौकी के पास दो घंटे रोड जाम कर दिया। धरने में गढ़शंकर हलके से आप के विधायक जय सिंह रौड़ी और हलका रूपनगर से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ सहित आपके जिलाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश चड्ढा भी मौजूद थे। इस मौके अमरजीत सिंह संदोआ ने कहा कि गैर कानूनी माइनिग को लेकर वह 2010 से लड़ाई लड़ रहे है, लेकिन माइनिग बंद होने के बजाय दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। माइनिग का यह मसला कई बार विधानसभा में उठाने के बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। जय सिंह रौड़ी और जिलाध्यक्ष दिनेश चड्ढा ने कहा कि गैर कानूनी माइनिग सत्तापक्ष की शह पर हो रही है। इस मौके धरनाकारियों ने नंगल के तहसीलदार राम कृष्ण को मांगपत्र भी दिया। इस दौरान आप के पंजाब के पूर्व यूथ अध्यक्ष हरजोत सिंह बैंस, गुरनैब सिंह जेतेवाल, राम कुमार मुकारी, संजीव राणा व हरप्रीत सिंह काहलों आदि उपस्थित थे। संघर्ष कमेटी द्वारा 15 सदस्य कमेटी का गठन

वहीं इलाका संघर्ष कमेटी ने गैर कानूनी माइनिग को रोकने के लिए लगाए गए धरने के उपरांत आज उच्च अधिकारियों से मिलने के लिए 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। इसमें अध्यक्ष सरूप सिंह, राजपाल सिंह, रघुवीर सिंह, हरपाल सिंह, बलराम सिंह, अवतार सिंह, तुगदेव सिंह, जसविदर सिंह, जसवीर सिंह, संजीव राणा व एडवोकेट विशाल सैणी को शामिल किया गया है। सभी ने कहा कि गैर कानूनी माइनिग को बंद करवाने के लिए अगर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से भी मिलना पड़े, तो भी वह पीछे नहीं हटेंगे।

chat bot
आपका साथी