माइनिंग माफिया ने 100 फीट खोखला किया सतलुज दरिया

नंगल उपमंडल के सतलुज दरिया से सटे गावों में लंबे समय से जारी बड़े पैमाने पर अवैध माइनिंग के विरुद्ध इलाका वासियों की ओर से जारी संघर्ष में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के पंजाब यूथ विंग की प्रेजिडेंट एवं गायिका अनमोल गगन मान भी अवैध माइनिंग के विरुद्ध आक्रामक हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 06:45 PM (IST)
माइनिंग माफिया ने 100 फीट खोखला किया सतलुज दरिया
माइनिंग माफिया ने 100 फीट खोखला किया सतलुज दरिया

जागरण संवाददाता, एलग्रां (नंगल): नंगल उपमंडल के सतलुज दरिया से सटे गावों में लंबे समय से जारी बड़े पैमाने पर अवैध माइनिंग के विरुद्ध इलाका वासियों की ओर से जारी संघर्ष में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के पंजाब यूथ विंग की प्रेजिडेंट एवं गायिका अनमोल गगन मान भी अवैध माइनिंग के विरुद्ध आक्रामक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार माइनिंग केवल 10 फीट तक की जा सकती है, लेकिन यहा तो 90 फीट से अधिक गहरी माइनिंग की जा चुकी है। कहीं-कहीं माइनिंग 100 फीट तक कर दी गई है। इन हालातों में भूजल स्तर नीचे चले जाने के कारण जमीनें बंजर हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान की जमीन पर फसल में आग लगी हो, तो वहां की सेटेलाइट से फोटो खींच कर किसान को भेजकर पराली जलाने के लिए जुर्माना मांगा जाता है, लेकिन क्या बड़े पैमाने पर हो रही अवैध माइनिंग सरकार को नजर नहीं आती। माइनिंग में जुटे सैकड़ों टिप्पर पर सेटेलाइट क्यों काम नहीं करता। माइनिंग रोकने के लिए यदि कोई किसान आता है, तो उसे मारपीट कर भगाया जाता है। यहां तक कि मीडिया को भी कवरेज के लिए बाकायदा सिक्योरिटी लेकर आना पड़ता है।आखिरकार इन सभी हालातों के लिए जिम्मेदार कौन है। अनमोल गगन मान ने कहा कि यदि पंजाब पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी कर सकती है, तो जहा अवैध माइनिंग हो रही है, उन जगहों पर पुलिसकर्मी क्यों नहीं तैनात किए जा सकते। गगन मान ने कहा कि 11 किलोमीटर के बड़े दायरे में हो रही अवैध माइनिंग के विरुद्ध डीसी रूपनगर व एसएसपी क्या कर रहे हैं, यह भी समझ से परे हैं। मोती महल में बैठे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को वहा से अवैध माइनिंग नजर नहीं आ रही है, इसलिए इलाका वासी संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पर कर्ज दो लाख करोड़ तक पहुंच चुका है, ऐसे में आम लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। इस मौके पर सतवीर वालिया, एडवोकेट विशाल सैनी, टिक्का जसवीर सिंह, इलाका संघर्ष कमेटी के प्रधान सरूप सिंह, जसवंत सिंह, रघुवीर सिंह, कर्म सिंह बेला, अमृत सिंह, मनजीत सिंह, राजेश कुमार, मोती लाल, मनजोत सिंह, राजपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, हरदेव सिंह, राहुल राणा, लाल सिंह व हरपाल सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी