लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहले वोटर बनना जरूरी

भारतीय चुनाव कमीशन के दिशा निर्देशों पर स्थानीय सरकारी कॉलेज में 10वें वोटर दिवस को लेकर जिला स्तरीय प्रोग्राम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:10 AM (IST)
लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहले वोटर बनना जरूरी
लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहले वोटर बनना जरूरी

संवाद सहयोगी, रूपनगर

भारतीय चुनाव कमीशन के दिशा निर्देशों पर स्थानीय सरकारी कॉलेज में 10वें वोटर दिवस को लेकर जिला स्तरीय प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें एडीसी जनरल दीपशिखा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस मौके उनके साथ एसडीएम हरजोत कौर विशेष रूप से हाजिर थीं। इस मौके एडीसी ने कहा कि लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहले वोटर बनना जरूरी है। जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष हो चुकी है, उन्हें पहल के आधार पर वोट बनवा लेना चाहिए। उन्होंने प्रोग्राम में इकट्ठा हुए विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थियों सहित क्षेत्रवासियों को वोट के अधिकार का हर हाल में प्रयोग करने की नसीहत दी। इस दौरान एसडीएम रूपनगर हरजोत कौर सहित एसडीएम मानसा सर्बजीत कौर को पूर्व में चुनावों के दौरान बढि़या एवं सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न विधानसभा हलकों में करवाए गए भाषण मुकाबलों में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार पलविदर सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी