खट्टी मीठी यादों के साथ संपन्न हुआ मिनर्वा 2012

By Edited By: Publish:Wed, 07 Nov 2012 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 07 Nov 2012 11:42 PM (IST)
खट्टी मीठी यादों के साथ संपन्न हुआ मिनर्वा 2012

जागरण प्रतिनिधि, रूपनगर : रयात इस्टीट्यूट आफ इजीनियरिग एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलाजी रैलमाजरा में आयोजित दो दिवसीय मिनर्वा-2012 खंट्टी मिट्ठी यादों के साथ संपन्न हो गया। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में गलोबल इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इमरजिंग टेक्नोलाजी अमृतसर ने ओवरआल गोल्ड ट्राफी पर कब्जा किया। इसी तरह मॉडल इस्टीट्यूट एडं टेक्नोलाजी जम्मू ने ओवरआल सिल्वर ट्राफी व भुटा कालेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी लुधियाना ओवरआल कास्य ट्राफी पर कब्जा किया।

दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान तकनीकी ज्ञान को दर्शाते प्रोजैक्ट डिस्पले, प्रश्नोत्तरी, मैथ ए मेनिया हुआ। वहीं मनोरजक गतिविधियों में 60 सेकेंड फेम, आर्म रे¨स्लग, कपल क्रिकेट, वाल पै¨टग, गन एंड रोज, मिनिकरी, बाथरूम ¨सगर, म्यूजिकल चेयर, चीज, स्पीड फैक्टर, रोडिस मिस्टर टर्बोनेटर आदि शामिल थे। इसके अलावा वाद-विवाद, एड मैड शो आदि ने भी खूब समा बाधा। फैशन शो में रैप पर जलवे बिखरे व लोक नृत्य पर खूब डास हुआ।

संस्था के चेयरमैन गुरविंदर ¨सह बाहरा ने बताया कि विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों से हिस्सा लेने से उम्मीद है कि आगामी वर्ष आयोजन राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल का रूप ले लेगा। विजेताओं को डिप्टी कमिश्नर शहीद भगत सिंह नगर तनु कश्यप व रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा व रयात बाहरा ग्रुप के प्रधान निर्मल सिंह रयात ने पुरस्कार वितरित किए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी