भारत विकास परिषद ने भरी मेधावी विद्यार्थियों फीस

By Edited By: Publish:Sat, 03 Nov 2012 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2012 08:22 PM (IST)
भारत विकास परिषद ने भरी मेधावी विद्यार्थियों फीस

जागरण संवाददाता, रूपनगर : शहर के कलगीधर कन्या पाठशाला में शनिवार को भारत विकास परिषद द्वारा तीन मेधावी विद्यार्थियों को स्टेशनरी भेंट की गई। इसके साथ ही परिषद ने उनकी स्कूल की फीस भी भरी।

इस संबंध में परिषद के प्रतिनिधि अश्वनी धवन के अनुसार मेधावी विद्यार्थियों को उक्त सहायता देने का कार्य परिषद द्वारा हर वर्ष किया जाता है। उनके अनुसार इस वर्ष कुल 38 विद्यार्थियों को सहायता के लिए चुना गया हैं। जबकि अब तक रूपनगर के सात स्कूलों में प्रति स्कूल तीन तीन विद्यार्थियों को स्टेशनरी देने के अलावा उनके स्कूल की फीस भी भरी जा चुकी है। उनके अनुसार शेष विद्यार्थियों को उक्त सहायता अगले कुछ दिनों में दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद ने पूरे शहर अंदर एक सौ के लगभग गोलक स्थापित कर रखी है। जिनमें दानी सज्जन रोजाना एक एक रूपया डालते हैं। उनके अनुसार वर्ष में एक बार इन गोलकों को खोला जाता है। एकत्र राशि से ही मेधावी विद्यार्थियों को उक्त सहायता प्रदान की जाती है।

इस मौके पर कलगीधर कन्या पाठशाला के प्रिंसिपल मनिंदर पाल सिंह साहनी ने भारत विकास परिषद के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि वे लोग खूब मेहनत कर पढ़े और अच्छी पोजीशन लाए। भारत विकास परिषद द्वारा ऐसे विद्यार्थियों की मदद करती है। इस मौके पर भारत विकास परिषद के एडवोकेट आरएन मोदगिल, एडवोकेट डीएस दयोल, कृष्ण तनूजा, संजय मलहोत्रा तथा राजेश मिगलानी आदि उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी