कैंप में 90 यूनिट रक्तदान

पंडित दीन दयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित गांव बड़ा पिड में रविवार को रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप का उदघाटन पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 03:53 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 03:53 PM (IST)
कैंप में 90 यूनिट रक्तदान
कैंप में 90 यूनिट रक्तदान

संवाद सूत्र, घनौली (रूपनगर) : पंडित दीन दयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित गांव बड़ा पिड में रविवार को रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप का उदघाटन पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने किया।

राणा कंवरपाल सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे महान दान है। उन्होंने कहा विशेष रूप से कोरोना संकट के वक्त भी जो लोग निस्वार्थ भावना व स्व: इच्छा से रक्त दान कर रहे हैं वे सभी बधाई एवं प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने रक्तदान करने वालों को जहां बैच लगाए वहीं पुरस्कृत भी किया। इस मौके डॉ. राजेश बैंस के नेतृत्व में पहुंची ब्लड बैंक आनंदपुर साहिब की टीम ने 90 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

इस मौके तहसीलदार कुलदीप सिंह सहित जिला परिषद मेंबर नरिदर पुरी, ब्लाक समिति मेंबर दिलबाग सिंह, अजमेर सिंह बड़ा पिड, सुखराज सिंह भरतगढ़, सरपंच रणजीत कौर भाओवाल, सरपंच मोहन सिंह टपरियां, सरपंच प्रेम सिंह खरोटा, सरपंच गुरनाम सिंह ककराला, मास्टर बलजीत सिंह गिल, अमरीक सिंह घनौली, पूर्व सरपंच योगेश पुरी भरतगढ़ आदि विशेष रूप से हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी