80 कॉलेजों के डेलीगेट ले रहे ऑनलाइन पुस्तकालय का ज्ञान

पांच दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप का डायरेक्टर शिक्षा डॉ.तेजिदर कौर धालीवाल ने विशेष दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 09:49 PM (IST)
80 कॉलेजों के डेलीगेट ले रहे ऑनलाइन पुस्तकालय का ज्ञान
80 कॉलेजों के डेलीगेट ले रहे ऑनलाइन पुस्तकालय का ज्ञान

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब

आनंदपुर साहिब के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में जारी पांच दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप का डायरेक्टर शिक्षा डॉ.तेजिदर कौर धालीवाल ने विशेष दौरा किया। जिसमें उन्होंने वर्कशॉप में शामिल डेलीगेट्स के साथ मुलाकात भी की। इस मौके डॉ. तेजिदर कौर धालीवाल ने कहा कि पुस्तकालय (लाइब्रेरी) किसी भी संस्था की आत्मा होती है। आज के समय में सॉफ्टवेयर के साथ संबंधित वर्कशॉप बहुत ही जरूरी थी, जिससे पुस्तकालय का रिकॉर्ड ऑनलाइन संभाला जा सके। इससे पहले कॉलेज के प्रिसिपल डॉ.जसवीर सिंह ने कॉलेज पहुंचने पर डायरेक्टर शिक्षा डॉ.तेजिदर कौर धालीवाल का स्वागत किया। उन्होंने इस वर्कशॉप के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें तीन राज्यों से 80 के करीब कॉलेजों से डेलीगेट्स हिस्सा ले रहे हैं। इस वर्कशॉप के दौरान पुस्तकालय में सॉफ्टवेयर के साथ ऑनलाइन काम करने की तकनीकों के संबंध में जानकारी दी जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी