शिविर में 54 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

नंगल संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने रेलवे रोड नंगल स्थित सत्संग भवन में रक्तदान कैंप का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 04:36 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 04:36 PM (IST)
शिविर में 54 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान
शिविर में 54 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, नंगल: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने रेलवे रोड नंगल स्थित सत्संग भवन में रक्तदान कैंप का आयोजन किया। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से कोविड 19 के चलते आयोजित शिविर में 54 श्रद्धालुओं व समाज सेवकों ने भाग लेकर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। कैंप के उद्घाटन अवसर पर ज्ञान प्रचारक महात्मा मेला सिंह, संत निरंकारी सेवादल के क्षेत्रीय संचालक प्रदीप कुमार, स्थानीय मुखी विजय चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे। मेला सिंह ने इस अवसर पर कहा कि निरंकारी मिशन ने कोविड 19 के इस दौर में शहर में समाज भलाई के कायरें में योगदान दिया है। अब दोबारा रक्तदान करके योगदान को जारी रखा गया है। देश-विदेश में मिशन की सभी शाखाओं में जरूरतमंद परिवारों को राशन आदि की सेवा भी की गई। कैंप में बीबीएमबी अस्पताल के एसएमओ एवं ब्लड ट्रासफ्यूजन अधिकारी डॉ. पीपी सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने रक्त एकत्र करने में सहयोग दिया। महात्मा प्रदीप कुमार ने बताया कि विगत कई दशकों से रक्तदान की सेवा जारी है, परिणामस्वरूप रक्तदान करने में मिशन विश्व के पहले स्थान पर है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी स्वच्छता व पौधारोपण अभियान जैसे कार्य भी लगातार जारी है। स्थानीय मुखी विजय चौधरी ने रक्तदानियों व बुद्धिजीवियों का आभार व्यक्त करते हुए सेवा के प्रति बचनवद्धता दोहराते हुए कहा कि समाज में जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में सेवादल संचालक विनोद कुमार, शिक्षक मनजिंदर कुमार, सहायक संचालिका मनजीत, शिक्षिका सुनीता गुलाटी, सुमन जौली आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी