डीएवी के छात्रों ने ज्वाइन की एनसीसी

भारतीय सेना के बाद सबसे बड़े वर्दीधारी एनसीसी संगठन का हिस्सा बनने के लिए जिले से स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 03:08 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 03:53 PM (IST)
डीएवी के छात्रों ने ज्वाइन की एनसीसी
डीएवी के छात्रों ने ज्वाइन की एनसीसी

संवाद सहयोगी, रूपनगर: भारतीय सेना के बाद सबसे बड़े वर्दीधारी एनसीसी संगठन का हिस्सा बनने के लिए जिले से स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 50 छात्रों ने एनसीसी ज्वाइन की, जिनमें 17 लड़कियां भी शामिल हैं।

एनसीसी अफसर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि प्रिसिपल संगीता रानी की प्रेरणा से एवं फ‌र्स्ट पंजाब नेवल यूनिट नया नंगल के कमांडिग अफसर भारतीय जल सेना के कैप्टन सर्बजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर इन विद्यार्थियों के मेडिकल तथा अन्य दस्तावेज संबंधी सारी औपचारिकताएं पूरी कर अगली कार्रवाई के लिए नेवल यूनिट को भेज दिए गए हैं। इस मौके प्रिसिपल संगीता रानी ने कहा कि जो विद्यार्थी एनसीसी में भर्ती हुए हैं, उन्हें पढ़ाई के साथ भारतीय सेना की कार्य प्रणाली एवं शैली को समझने का मौका भी मिलेगा। भारतीय सेना का हिस्सा बन देश की सेवा का सौभाग्य हासिल करने के लिए एनसीसी सबसे सरल रास्ता है। सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि एनसीसी को दो वर्गों जूनियर व सीनियर वर्ग में रखा गया है । जूनियर वर्ग के कैडेट्स दो साल की ट्रेनिग व एक सालाना कैंप लगाने के बाद एनसीसी के ए सर्टिफिकेट की परीक्षा में बैठने के योग्य होते हैं। सीनियर वर्ग के कैडेट्स तीन साल की ट्रेनिग व दो अलग कैंप लगाने के बाद एनसीसी के बी तथा सी सर्टिफिकेट की परीक्षा में बैठने के योग्य होते हैं। एनसीसी का सी सर्टिफिकेट हासिल करने वाले कैडेट्स को बिना लिखित परीक्षा भारतीय सेना में बतौर आफिसर भर्ती होने का मौका भी मिलता है। इस मौके उपस्थित एनएसएस के प्रोग्राम अफसर जैपाल शर्मा सहित प्रोग्राम अफसर अशोक सोनी, एडिड स्कूल एवं अएन्य कर्मचारी यूनियन के प्रदेश सचिव अश्वनी शर्मा, इकबाल सिंह, वरिदर सिंह अधिकारी, नीलू मलहोत्रा, पुरुषोत्तम सिंह, राजेश शर्मा, डीपीई रविइंद्र सिंह, रितू शर्मा तथा मनप्रीत कौर ने भी एनसीसी में भर्ती होने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी