बीबीएमबी के 45 कर्मियों को कोरोना योद्धा अवॉर्ड दे किया सम्मानित

भारत विकास परिषद चेरिटेबल ट्रस्ट ने मंगलवार को बीबीएमबी अस्पताल के क्लास फोर कर्मचारियों को सम्मानित करके प्रोत्साहित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 06:11 AM (IST)
बीबीएमबी के 45 कर्मियों को कोरोना योद्धा अवॉर्ड दे किया सम्मानित
बीबीएमबी के 45 कर्मियों को कोरोना योद्धा अवॉर्ड दे किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, नंगल : भारत विकास परिषद चेरिटेबल ट्रस्ट ने मंगलवार को बीबीएमबी अस्पताल के क्लास फोर कर्मचारियों को सम्मानित करके प्रोत्साहित किया है। अस्पताल की पीएमओ डॉ. शालिनी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाखड़ा बाध के डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज, डीएसपी यूसी चावला ने कहा कि यह परिषद के ट्रस्ट का सराहनीय प्रयास है कि कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर रहे हैं।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के डायरेक्टर एडवोकेट अशोक मनोचा के साथ प्रेम कपूर, सुदर्शन चौधरी, जरनैल सिंह संधू, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. आरके गुप्ता, डॉ. सत्यार्थी शर्मा, देवेंद्र शर्मा, डॉ. रोहित संदल, डॉ. निश्चिल शर्मा, मुनीश सोनी, राजेश सोनी, सरित मलिक, अशोक राणा, अरुणा वालिया, राजी छाबड़ा आदि भी मौजूद थे। सम्मानित किए गए सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र के अलावा सेफ्टी किट भी उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में अस्पताल के एसएमओ डा. पीपी सिंह ने भी ट्रस्ट के प्रोत्साहन कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह सम्मान लेकर कर्मचारी अपनी बेहतर सेवाओं को बरकरार रखेंगे। सम्मानित किए गए कर्मचारी

फार्मासिस्ट कमलजीत कौर, अशोक कुमार, अंजला, सतीश कुमार, नवनीत गोयल, लैब टेक्निशियन मनीशा के अलावा क्लास फोर के बलबीर सिंह, दीपक, राम चंद, जयजय राम, संतोष कुमारी, कर्मजीत कौर, कांता देवी, योग राज, गुड्डी देवी, राज रानी, अश्वनी कुमार, राज कुमार, महेंद्र सिंह, मनोहर लाल, जसबंत राय, जगदीश चंद, कुशल राणा, कौशल कुमार, अमनदीप व प्रतीक।

chat bot
आपका साथी