छुट्टी के समय छात्राओं परेशान करने वाले 40 युवक किए राउंडअप

मंगलवार दोपहर बाद पुलिस ने शहर में लड़कियों को छेड़ने वाले युवाओं की क्लास ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Aug 2018 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 01 Aug 2018 10:12 PM (IST)
छुट्टी के समय छात्राओं  परेशान करने वाले  40 युवक किए राउंडअप
छुट्टी के समय छात्राओं परेशान करने वाले 40 युवक किए राउंडअप

जागरण संवाददाता, रूपनगर

मंगलवार दोपहर बाद पुलिस ने शहर में लड़कियों को छेड़ने वाले युवाओं की क्लास ली। पूरा नजारा देखने लायक था। पुलिस को देखकर युवा भी भौंचक्के रह गए ्रजब भारी पुलिस फोर्स ने उन्हें घेरा और पूछताछ शुरू की। जो जो पुलिस को शंकित लगे पुलिस ने उन्हें पुलिस वाहनों में बिठाकर थाना सिटी भेजना शुरू कर दिया। पुलिस ने इस दौरान 18 मोटरसाइकिल व स्कूटियां इंपाउंड किए। वहीं, युवाओं को सबक सिखाने के लिए कुछ समय थाना सिटी में बिठाया गया। बता दें कि शहर में स्कूलों की छुट्टी के वक्त छात्राओं का पीछा करने तथा परेशान करने के आए दिन मामले सामने आ रहे थे। बेशक पुलिस ने पहले भी इस तरह छात्राओं को परेशान करने वाले युवाओं पर नकेल कसी थी,पर अब फिर स्थिति पहले जैसी हो गई थी। हुआ यूं कि डीएसपी (आर) गुर¨वदर ¨सह की अगुवाई में सिटी पुलिस के एसएचओ सन्नी खन्ना की टीम ने अचानक बेला मार्ग पर नाका लगा दिया। इस दौरान पुलिस ने सरकारी ग‌र्ल्स स्कूल, नेताजी मॉडल स्कूल तथा बेला चौक और कल्याण थिएटर के पास स्कूलों की छुट्टी के दौरान गश्त रखी। इस दौरान बिना वजह मोटरसाइकिलों, स्कूटी पर चक्कर मारने वाले युवकों को रोककर उनके कागजात चेक किए तथा जिनके पास कागजात नहीं थे तथा बिना वजह चक्कर लगा रहे थे, को राउंडअप कर दिया। पुलिस ने 40 युवाओं को राउंडअप किया। इस दौरान उनके वाहन भी कब्जे में ले लिया। ऐसे हुई कार्रवाई

बुधवार को एसएसपी स्वपन शर्मा को मिलने गए सिटी कांग्रेस प्रधान स¨तदर नागी बिट्टू, संदीप जोशी, जरनैल ¨सह भाओवाल आदि ने शहर की समस्याएं उनके समक्ष रखीं। इसमें स्कूलों में छुट्टी के वक्त युवाओं द्वारा छात्राओं को परेशान करने की शिकायत भी शामिल थी। बस फिर क्या था, एसएसपी स्वपन शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी। लेकिन कांग्रेसी नेताओं को ये उम्मीद नहीं थी कि पुलिस इतनी तेजी से एक्शन लेगी। इतनी तीव्रता से होगा एक्शन उम्मीद नहीं थी: बिट्टू सिटी कांग्रेस प्रधान स¨तदर नागी बिट्टू ने कहा कि बहु बेटियां सभी की सांझी हैं तथा इस तरह युवाओं द्वारा छात्राओं को परेशान करना गलत है। इसलिए उन्होंने एसएसपी स्वपन शर्मा के पास ये मुद्दा उठाया था। उन्होंने एसएसपी शर्मा का इतनी तीव्रता से कार्रवाई के लिए धन्यवाद किया तथा कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब शहर की अमन कानून की व्यवस्था तथा ट्रैफिक समस्या आदि में सुधार आएगा। शिकायतें आ रही थीं: गुर¨वदर ¨सह रूपनगर के डीएसपी (आर) गुर¨वदर ¨सह ने कहा कि बार बार शिकायतें आ रही थीं कि स्कूली छात्राओं को परेशान किया जाता है। इसलिए एसएसपी स्वपन शर्मा की हिदायत पर अभी युवाओं को चेतावनी दी गई है।

chat bot
आपका साथी