कोरोना के 38 नए केस, चार की मौत

जिले में सोमवार को कोरोना पाजिटिव के जहां 38 नए केस मिले हैं वहीं 22 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा चार पीड़ितों की मौत भी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 09:50 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 09:50 PM (IST)
कोरोना के 38 नए केस, चार की मौत
कोरोना के 38 नए केस, चार की मौत

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में सोमवार को कोरोना पाजिटिव के जहां 38 नए केस मिले हैं, वहीं 22 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा चार पीड़ितों की मौत भी हो गई। अब एक्टिव केस की संख्या 389 व कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 384 हो गया है। वहीं अगर अब तक की स्थिति पर नजर डाली जाए, तो जिले में कोरोना के जहां 12536 केस मिल चुके हैं, वहीं इनमें से 11763 ठीक भी हुए हैं। डीसी सोनाली गिरी व सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा ने बताया कि सोमवार को रूपनगर में 14, नंगल में सात, आनंदपुर साहिब में आठ, मोरिडा में पांच व चमकौर साहिब में छह केस मिले हैं। इन सभी की आयु 14 से लेकर 75 वर्ष के बीच है।

सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा ने कहा कि अभी तक कुल 224719 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 211257 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1181 व्यक्तियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जबकि सोमवार को भी 1024 व्यक्तियों के नए सैंपल लिए गए हैं। बैहलू गाव में 80 लोगों ने करवाया टीकाकरण जागरण संवाददाता, भनुपली (नंगल): सिविल सर्जन रूपनगर डा. दविंदर कुमार ढाडा व सीनियर मेडिकल अफसर डा. दलजीत कौर के दिशा निर्देशों पर पीएचसी कीरतपुर साहिब के अधीन गाव बैहलू में कोविड-19 टीकाकरण किया गया। एलएचबी रजिंदर कौर ढेर ने बताया कि टीकाकरण मुहिम के दौरान तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकारी प्राइमरी स्कूल बैहलू में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान 80 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई। उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान विश्व का सबसे बड़ा अभियान है, जिसकी सफलता के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत से जुटे हुए हैं।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के गुरदीप सिंह ने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति सेंटर में आकर टीका जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण सभी के हित में है, इसलिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाकर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर जागीर कौर, बलबीर कौर, सरपंच कुलदीप सिंह, वरयाम सिंह, गुरदयाल सिंह आदि ने भी सभी से आग्रह किया कि कोविड 19 की एडवाइजरी का पालन करते हुए घरों से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। शारीरिक दूरी बनाए रखें व बिना वजह घर से बाहर न निकलें।

chat bot
आपका साथी