आठ को सुल्तानपुर लोधी के लिए चलेंगी 30 मुफ्त बसें

सुल्तानपुर लोधी में जाने वाली संगत के लिए पंजाब सरकार की ओर से 30 स्पेशल बसें रूपनगर जिले में से भेजी जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 06:28 AM (IST)
आठ को सुल्तानपुर लोधी के लिए चलेंगी 30 मुफ्त बसें
आठ को सुल्तानपुर लोधी के लिए चलेंगी 30 मुफ्त बसें

जागरण संवाददाता, रूपनगर

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए सुल्तानपुर लोधी में जाने वाली संगत के लिए पंजाब सरकार की ओर से 30 स्पेशल बसें रूपनगर जिले में से भेजी जा रही हैं। इससे जिले की संगत मुफ्त में पवित्र धरती के इस खास मौके पर दर्शन करके अपना जीवन सफल सक सकेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान बरिदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि हमें गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और हर कोई इस पवित्र मौके का गवाह बनना चाहता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की भी मंशा है कि इस पवित्र दिवस मौके संगत को किसी भी प्रकार की परेशानी पेश न आए और संगत आसानी के साथ गुरु साहिब की चरण स्पर्श प्राप्त धरती के दर्शन कर सके। पंजाब सरकार की तरफ से रूपनगर जिले में से जाने वाली संगत के लिए 30 बसों की सुविधा प्रदान की गई है और आठ नवंबर को रूपनगर से यह बसें सुल्तानपुर लोधी के लिए जाएंगी। पंजाब सरकार ने यह बसें मुफ्त चलाई हैं। ढिल्लों ने कहा कि रूपनगर जिला कांग्रेस भवन से यह बसें चलेंगी और इसके लिए यदि जिले के किसी भी गांव की पंचायत या इलाके को बस की जरूरत हो, तो वह उन के साथ संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संगत सरकार की तरफ से दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठाए।

chat bot
आपका साथी