स्वच्छता का फायदा सभी को, रखें सफाई : साहनी

जागरण संवाददाता, नंगल : पंजाब सरकार के मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर 2 मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 05:44 PM (IST)
स्वच्छता का फायदा सभी को, रखें सफाई : साहनी
स्वच्छता का फायदा सभी को, रखें सफाई : साहनी

जागरण संवाददाता, नंगल : पंजाब सरकार के मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर 2 में वातावरण की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर ब्लॉक काग्रेस नंगल के प्रधान संजय साहनी ने लोगों को कूड़े-कचरे के उचित रखरखाव के लिए 225 डस्टबिन का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सरकार का यह मिशन जनता के हित में है क्योंकि स्वच्छता का फायदा सीधा लोगों को ही मिलता है। इसलिए हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए घरों का कूड़ा-कचरा डस्टबिन में डालकर उचित जगह पर फेंके। उन्होंने कहा कि समय-समय पर यदि आम जनता जागरुकता के प्रयासों में खुद सहयोग दे तो निश्चित रूप से स्वच्छता का मिशन सफल बनाया जा सकता है। कोई भी समाज सुधार का काम आमजनों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। महल वेलफेयर सर्विसेस के प्रतिनिधि सुपेंद्र सिंह ने कहा कि उनका संगठन भी समय-समय पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है।

कार्यक्रम में पार्षद विद्यासागर, अंजू बाला, अनीता शर्मा, पुरुषोत्तम दास के अलावा पूर्व पार्षद सुरेंद्र पम्मा, डॉ. उमा दत पाठक, डॉ. सोमदत्त पाठक आदि ने भी विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराते हुए आमजनों को यह समझाने की कोशिश की कि लोग गंदगी न फैलाने की दिशा में जागरूक रहें, तथा बाकियों को भी यह बताएं कि आम जगहों पर कूड़ा-कचरा न फेंका जाए। जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण आदि प्रकार के उन सभी कायरें की जानकारी भी दी गई जिनकी वजह से लगातार पर्यावरण में प्रदूषण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी