दुबई भेजने के नाम पर 20 लाख की ठगी, चार पर केस

जागरण संवाददाता, नंगल : नंगल पुलिस ने विदेश भेजने को लेकर ठगी करने के आरोप में चार लोगों पर आईपीसी क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 11:10 PM (IST)
दुबई भेजने के नाम पर 20 लाख की ठगी, चार पर केस
दुबई भेजने के नाम पर 20 लाख की ठगी, चार पर केस

जागरण संवाददाता, नंगल : नंगल पुलिस ने विदेश भेजने को लेकर ठगी करने के आरोप में चार लोगों पर आईपीसी की धारा 420 तथा 406 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता तरसेम सिंह सैनी निवासी जवाहर मार्केट के ब्यानों के बाद नामजद किए गए चार आरोपितों मोहम्मद तोफीक, शाहरूख खान, मोहित कतियाल तथा सुमित अरोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने तरसेम सिंह सैनी की ओर से भेजे गए पासपोर्ट व अन्य दस्तावेजों के आधार पर तीन माह के लिए दुबई भेजने के लिए लाखों की ठगी की है। विदेश भेजने के लिए 16 लाख की धनराशि शमीम खान के नाम वाले अकाऊंट में जमा करवाई जबकि 4 लाख 40 हजार की राशि सहित अन्य कई बैंकों के माध्यम से भी अदा की गई। इसके बाद संबंधित लोगों को दुबई भेजा गया। उसके बाद शिकायतकर्ता को फोन आया कि जो लोग बाहर गए हैं वे निजी कमरों में ठहरे हुए हैं व उनसे वहां पैसों की मांग की जा रही है। इन हालातों में शिकायतकर्ता ने अपने खर्चे पर उन लोगों को दुबई से वापस बुलाया। इस मामले को लेकर आरोपितों से पैसे वापस करने संबंधी दोबारा शिकायत की गई जिसके बाद आरोपित मोहम्मद तोफीक, शाहरूख खान, शमीन खान रूपनगर पुलिस के पास पेश हुए व उन्होंने 20 अगस्त 2018 तक लिखित ब्यान में धन राशि वापस करने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने राशि देने से इंकार कर दिया है व धमकियां दे रहे हैं कि दिल्ली आने पर शिकायतकर्ता को झूठी शिकायत में फंसा दिया जाएगा। आरोप है कि उन्होंने लोगों को विदेश भेजने के नाम पर तरसेम सिंह सैनी से धोखाधड़ी करके गलत वीजा लगा कर 20 लाख की ठगी मारी है।

chat bot
आपका साथी