मो¨रडा पुलिस ने एक दिन में काटे 60 चालान

संवाद सूत्र, मो¨रडा : जिला ट्रैफिक इंचार्ज एसआइ हर¨मदर ¨सह तथा मो¨रडा पुलिस की सब-इंस्पेक्टर परमजीत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST)
मो¨रडा पुलिस ने एक दिन में काटे 60 चालान
मो¨रडा पुलिस ने एक दिन में काटे 60 चालान

संवाद सूत्र, मो¨रडा : जिला ट्रैफिक इंचार्ज एसआइ हर¨मदर ¨सह तथा मो¨रडा पुलिस की सब-इंस्पेक्टर परमजीत कौर ने विश्वकर्मा चौक में नाका लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 वाहन चालकों के चालान काटे। इसके अलावा दस्तावेज पेश ना करने पर दो ओवरलोड टिप्परों व दो ईटों से भरी ट्रालियों को थाना मो¨रडा में बाउंड कर दिया।

ट्रैफिक इंचार्ज हर¨मदर ¨सह ने बताया कि एसएसपी राजबचन संधू व एसपी ट्रैफिक सु¨रदरजीत कौर की हिदायतों के अनुसार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत चालान काटे गए हैं। इस मौके हवलदार हरजाप ¨सह, हवलदार बल¨वदर ¨सह, हवलदार म¨हदरपाल ¨सह उपस्थित थे।

इसी प्रकार मो¨रडा सिटी इंचार्ज गगनप्रीत ¨सह की अगुवाई में विश्वकर्मा भवन के आगे नाका लगाया गया। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 40 वाहन चालकों के चालान किए। दो मोटरसाइकिलों को मौके पर दस्तावेज न पेश न करने के कारण जब्त किया गया। उन्होंने इलाका वासियों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि सड़क हादसों की संख्या में कमी लाई जा सके। इस मौके हवलदार चरनजीत ¨सह तथा हवलदार दर्शन ¨सह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी