स्कूल के लक्ष्यों पर रोशनी डाली

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब माइटी खालसा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक इनाम वितरण समारोह करवाया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 04:18 PM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 04:18 PM (IST)
स्कूल के लक्ष्यों पर रोशनी डाली
स्कूल के लक्ष्यों पर रोशनी डाली

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब

माइटी खालसा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक इनाम वितरण समारोह करवाया गया। डीईओ मोहन ¨सह लैहल बतौर मुख्य मेहमान पहुंचे। समागम की शुरुआत छोटे बच्चों ने अरदास और शबद गायन के साथ की। पूर्व जत्थेदार प्रो.मनजीत ¨सह ने स्कूल के लक्ष्यों पर भी रोशनी डाली। बच्चों ने पर्यावरण संबंधी सांस्कृतिक प्रोग्राम के अलावा राष्ट्रीय सांस्कृतिक खेल व वर्तमान खेल की संयुक्त कोरियोग्राफी पेश की। टेक्नोलॉजी, अच्छी आदतें व आत्मविश्वास के महत्व को अंग्रेजी प्ले की ओर से दिखाया गया। इस मौके पर ग्रेट माइंड कौंसिल की ओर से करवाए गए नेशनल मुकाबलों में स्कूल के विजेता रहे पांच बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के सभी बच्चों को हर क्षेत्र में आगे आने के लिए इनाम देकर उत्साहित किया गया और विद्या के क्षेत्र में प्राप्तियां करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा टी¨चग व नान टी¨चग स्टाफ को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। मुख्य मेहमान लैहल (डीईओ) ने स्कूल के प्राप्तियों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह स्कूल इसी तरह बच्चों के भविष्य और समाज की सेवा में योगदान डालता रहेगा। ¨प्रसिपल वरदीप कौर ने सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया। बाबा अवतार ¨सह टिब्बी साहिब वालों ने उपस्थिति दर्ज की। इस मौके पर सहायक जिला शिक्षा अधिकारी सतनाम ¨सह, एडवोकेट हरसिमर ¨सह, कुल¨वदर कौर प्रधान स्त्री अकाली दल, विरासत-ए-खालसा के एक्सईएन भु¨पदर ¨सह चाना, पार्षद गुरअवतार ¨सह चन्न, हरतेगवीर ¨सह तेगी, ¨प्रसिपल निरंजन ¨सह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान गुरचरण कौर, ¨प्रसिपल चरणजीत ¨सह, हरभजन ¨सह सपरा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी