नहीं कम हो रही बैंक समक्ष कैश निकलवाने वालों की भीड़

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब अपने घरों की जरूरत को पूरा करने के लिए अपने ही बैंक खातों से पैसा निकल

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 07:05 PM (IST)
नहीं कम हो रही बैंक समक्ष कैश निकलवाने वालों की भीड़

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब

अपने घरों की जरूरत को पूरा करने के लिए अपने ही बैंक खातों से पैसा निकलवाने के लिए हर दिन लोगों को कतारों में पूरा पूरा दिन खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। बैंकों में कैश की कमी व पिछले कई दिनों से खाली पड़े शहर के एटीएम के कारण लोगों को हर दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालात यह हैं कि क्षेत्र वासी बैंकों में सुबह 6 बजे ही आकर कतारों में लगने को मजबूर हो चुके हैं तथा हर बैंक के समक्ष शाम पांच बजे तक कतारें लगी रहती हैं तथा कई बार लोगों को कैश समाप्त होने के बाद खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है। आज भी पंजाब नेशनल बैंक के आगे लंबी कतारों में लगे लोग बैंक अधिकारियों के साथ झगड़ते देखे गए।

इस मौके पर जस¨मदर ¨सह सहित इंद्रदीप ¨सह, बल¨वदर ¨सह, जोगा ¨सह, बलदेव ¨सह, सुख¨वदर ¨सह आदि ने कहा कि पिछले कई दिनों से उन्हें बिना पैसे लिए घर लौटना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार में विवाह समारोह है लेकिन उन्हें जरूरी खर्च पैसे नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंद का फैसला तो सही है, लेकिन आज नोटबंदी उनके लिए परेशानी भी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले एटीएम से जो पैसे निकाले थे उनमें दो हजार के नोट होने के कारण ज्यादातर दुकानदार लेने से मना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में आने से उन्हें तो राहत मिल गई व वे लोग अपने खातों से पैसा भी निकाल प रहे हैं लेकिन आम लोगों को आज भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि बैंकों में जहां लोगों की जरूरत के अनुसार कैश उपलब्ध करवाया जाए वहीं हर एटीएम में भी कैश डाला जाए।

chat bot
आपका साथी