पीएम की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए बांटे चरखे

कताई करने वाली 100 महिलाओं को प्रोत्साहन के लिए सूट भी दिए फोटो 26 एनजीएल 03 में है। जागरण संव

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 06:56 PM (IST)
पीएम की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए बांटे चरखे

कताई करने वाली 100 महिलाओं को प्रोत्साहन के लिए सूट भी दिए

फोटो 26 एनजीएल 03 में है।

जागरण संवाददाता, नंगल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पंजाब में 500 चरखा वितरित करने की घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए आज यहां नंगल के खादी भंडार अड्डा मार्केट में सूत कताई करने वाली महिलाओं में चरखे बांटे गए। क्षेत्रीय खादी मंडल पंजाब खरड़ इकाई की ओर से नंगल केंद्र के तहत सूत कताई का काम करने वाली 100 महिलाओं को चरखे दिए गए। इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग चंडीगढ़ की डिप्टी डायरेक्टर मंहगे राम तथा उनके साथ आए ओम प्रकाश व संस्था के अध्यक्ष राम नाथ चौधरी, मंत्री धर्मवीर ने महिलाओं में चरखे व खादी सूटों का वितरण करते हुए कहा कि खादी को प्रोत्साहन देने के प्रयास लगातार जारी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने खादी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन देकर उन सभी को सम्मान किया है जो लंबे समय से खादी व स्वदेसी से जुड़े हुए हैं। समारोह में मंहगे राम ने कताई मजदूरी बढ़ाने की घोषणा भी की। इस मौके पर नंगल केंद्र के व्यवस्थापक राकेश कुमार, हजूरा सिंह आदि सहित भारी संख्या में दूर-दराज से आई ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी