पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

जागरण संवाददाता, नंगल पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से शुक्रवार को सरकारी हाई स्कूल दड़ौली गांव में

By Edited By: Publish:Fri, 23 Sep 2016 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 23 Sep 2016 06:21 PM (IST)
पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

जागरण संवाददाता, नंगल

पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से शुक्रवार को सरकारी हाई स्कूल दड़ौली गांव में पौधरोपण अभियान चलाया गया। प्रथम पंजाब नेवल यूनिट एनसीसी नया नंगल की कमांडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर मंजीत कौर के आदेशानुसार प्रधानाचार्य शिव शंकर की देखरेख में स्कूल प्रांगण में 15 छायादार पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए सभी को कम से कम एक पौधा लगाकर उसे पेड़ बनने तक पालना चाहिए। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी अशोक कुमार, पेटी आफिसर अभिषेक उनियाल के अलावा कुलवंत सिंह, कुलजीत सिंह, बलविंदर कुमार, राम किशन सहित एनसीसी कैडेटों ने पौधे रोपित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी