अंडर-19 वेट लि¨फ्टग में लुधियाना बना स्टेट चैंपियन

संवाद सहयोगी, रूपनगर गांव चनौली बस्सी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 62वीं पंजाब राज स्कूल खे

By Edited By: Publish:Fri, 23 Sep 2016 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 23 Sep 2016 05:38 PM (IST)
अंडर-19 वेट लि¨फ्टग में लुधियाना बना स्टेट चैंपियन

संवाद सहयोगी, रूपनगर

गांव चनौली बस्सी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 62वीं पंजाब राज स्कूल खेलों के तहत लड़कों के अंडर-19 वर्ग के जारी वेट लि¨फ्टग के राज्य स्तरीय मुकाबले संपन्न हो गए। लुधियाना ने 186 अंक हासिल कर चैंपियनशिप अपने नाम की, जबकि 166 अंक के साथ शहीद भगत ¨सह नगर (नवांशहर) दूसरे व 158 अंक लेकर पटियाला तीसरे स्थान पर रहा।

समापन समारोह में मार्केट कमेटी आनंदपुर साहिब के चेयरमैन शमशेर ¨सह दभूड़ व गांव बस्सी के गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बादल ¨सह मल्ली विशेष रूप से उपस्थित रहे। कनवीनर सु¨रदरपाल भल्ला व सहायक कनवीनर अर¨वदर कुमार चनौली ने बताया कि लड़कों के अंडर 19 वर्ग के 85 किलो भारवर्ग में गुरदासपुर के करणजीत ¨सह ने पहला, कपूरथला के निखिल कुमार ने दूसरा व मोहाली के करणवीर ¨सह ने तीसरा स्थान, 94 किलो भारवर्ग में जिला पटियाला के मनीष कुमार ने पहला, नवांशहर के सौरव गिल ने दूसरा व लुधियाना के रोहित कुमार ने तीसरा स्थान, 105 किलो भारवर्ग में लुधियाना के भवनीत ¨सह ने पहला, फाजिल्का के अविनाश ने दूसरा व गुरदासपुर के सज्जनप्रीत ¨सह ने तीसरा स्थान, जबकि 105 किलो से अधिक भारवर्ग में जालंधर के तेजपाल ¨सह ने पहला, लुधियाना के जगदीप ¨सह ने दूसरा व नवांशहर के मनजीत ¨सह ने तीसरा स्थान हासिल किया। समागम के समापन से पूर्व सारे विजेोता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर विभिन्न गांवों के पंच व सरपंचों के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल व मुख्य अध्यापक, शिक्षक व खेल कमेटी के सदस्य थे।

chat bot
आपका साथी