कर्मचारियों के संघर्ष को लाठियों से दबाना लोकतंत्र का अपमान : सीटू

संवाद सहयोगी, रूपनगर रूपनगर में रविवार को जिला सीटू की अहम बैठक जिलाध्यक्ष गुरदेव ¨सह बागी की अध्य

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 07:36 PM (IST)
कर्मचारियों के संघर्ष को लाठियों से दबाना लोकतंत्र का अपमान : सीटू

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर में रविवार को जिला सीटू की अहम बैठक जिलाध्यक्ष गुरदेव ¨सह बागी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के दौरान चंडीगढ़ पुलिस व पंजाब पुलिस की ओर से पंजाब रोडवेज व पनबस कर्मियों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए सीटू के जिलाध्यक्ष गुरदेव ¨सह बागी तथा सचिव त्रिलोचन ¨सह ने कहा कि अपने हक के लिए लड़ रहे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज करना सरकार की नाकामी का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि अपने हक की प्राप्ति के लिए संघर्ष करना हर कर्मचारी संगठन का लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसे किसी भी ढंग से दबाना लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने कहा कि बादल सरकार के राज में पंजाब रोडवेज व पनबस कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं जबकि राज्य की अकाली-भाजपा गठबंधन इन कर्मचारियों की मांगों के प्रति उदासीन रूख अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब रोडवेज व पनबस कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन के द्वारा 16 जून को जालंधर में राज्य स्तरीय कनवेंशन करते हुए 22 से 24 जून तक हड़ताल जबकि 23 जून को मुख्यमंत्री प्रकाश ¨सह बादल के निवास का घेराव करने का एलान किया था। उन्होंने कहा कि 23 जून को जब राज्य भर के कर्मचारी चंडीगढ़ में बादल के निवास का घेराव करने पहुंचे तो सरकार के इशारे पर पुलिस की ओर से उन पर लाठीचार्ज करवाया गया।

उन्होंने कहा कि बादल सरकार चुनाव को नजदीक देखते हुए हर दिन संगत दर्शन करने का राजसी ड्रामा तो रच रही है, लेकिन अपना हक मांगने वाले कर्मचारियों की आवाज को लाठी के दम पर दबाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी