संगत को समर्पित होगा यात्री निवास

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बनाए जा रहे भाई बचित्तर ¨

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 06:45 PM (IST)
संगत को समर्पित होगा यात्री निवास

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बनाए जा रहे भाई बचित्तर ¨सह यात्री निवास के 250 कमरे तैयार हो गए हैं, जो मार्च माह में होला मोहल्ला के समय संगत को समर्पित की जाएगी। इस संबंध में तख्त साहिब के मैनेजर रेशम ¨सह ने बताया कि कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ ने देश-विदेश से आने वाली संगत को रहने के लिए यात्री निवास बनाने का फैसला लिया था एवं सालों से इसका पहले पड़ाव का काम युद्ध स्तर पर चल रहा था। पहले पड़ाव का काम पूरा हो चुका है।उल्लेखनीय है कि बन कर तैयार हुए यात्री निवास के 250 कमरे एयरकंडीशन हैं ताकि, संगत को रिहायश के समय किसी भी तरह की दिक्कत न आए।यात्री निवास छ: मंजिला है एवं इसमें चार वेसमेंट हैं। जबकि बुजुर्ग यात्रियों की सहूलत के लिए चार लिफ्ट का प्रबंध किया गया है।इसके साथ ही यहां आधुनिक सहूलतों की व्यवस्था भी की गई है। रेशम ¨सह ने कहा कि जत्थेदार मक्कड़ के आदेशानुसार सरां का निर्माण होला मोहल्ला से पहले करना था, जो सेवादारों ने दिन-रात मेहनत करते हुए कम समय में तैयार कर दिया है। सरां का काम कमेटी ने खुद करवाया है। उन्होंने बताया कि यात्री निवास के कमरों को दरवाजे लगने बाकी हैं एवं इस काम को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी