सैनीमाजरा ढकी के लोग पानी की निकासी न होने के कारण परेशान

संवाद सूत्र, घनौली नजदीकी गांव सैनीमाजरा ढकी के लोग ¨लक सड़क होते हुए सैनीमाजरा जट्ट पत्ती से आ रह

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 08:58 PM (IST)
सैनीमाजरा ढकी के लोग पानी की निकासी न होने के कारण परेशान

संवाद सूत्र, घनौली

नजदीकी गांव सैनीमाजरा ढकी के लोग ¨लक सड़क होते हुए सैनीमाजरा जट्ट पत्ती से आ रहे गंदे पानी के कारण परेशान हैं। गांव वासियों का कहना है कि 13 साल पुरानी हो चुकी इस समस्या के प्रति कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गांव वासी सोहन ¨सह, रू¨पदर ¨सह, मलकीत ¨सह, रा¨जदर ¨सह, बलबीर ¨सह, मक्खन ¨सह ने रोष जाहिर करते हुए बताया कि सैनीमाजरा जट्ट पत्ती की पंचायत की ओर से अपने गांव का टोबा भरने के बाद टोबे में पड़ने वाला पानी सैनीमाजरा ढकी की तरफ ¨लक सड़क पर छोड़ दिया गया तथा ढकी गांव नीचा होने के कारण सारा गंदा पानी ढकी में आ रहा है। उन्होंने बताया कि बदबू युक्त पानी उनके घरों के अलावा गुरुद्वारा साहिब तथा नगर खेड़ा हो कर गुजरता है, जिस कारण संगत तथा आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि वोट के समय आने वाले नेता वोट के तुरंत बाद मसले का हल करने का लारा लगा कर चले जाते हैं लेकिन बाद में वो भूल जाते हैं। पिछली विधानसभा चुनावों दौरान लगभग 25 गांवों के लोगों की ओर से नोटा का प्रयोग करने के बाद आए नेताओं की हिदायतों पर लोकसभा चुनावों से पहले मसले का हल करने के लिए संबंधित विभाग ने सड़क तथा नालियों के लिए निशान देने शुरू कर दिए थे। लेकिन वोट के बाद काम फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 2017 की विधानसभा चुनावों से पहले मसले का हल नहीं किया गया तो समूह गांव वासी नोटा का प्रयोग करते हुए रोष व्यक्त करेंगे। इस संबंधी ब्लाक विकास एवं पंचायत अफसर रूपनगर सु¨रदर ¨सह ने कहा कि इस मसले के हल के लिए दोनों गांवीं की पंचायतों को विशेष ग्रांट दी जा रही है। जल्द ही फंड आने वाला है, जिसके बाद इस समस्या का हल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी