पंजाब बंद फेल, कई संगठनों के नेता हिरासत में

जागरण टीम, रूपनगर, मो¨रडा तथा घनौली अलगगावादी संगठनों की ओर से बंद का आह्वान रूपनगर जिले में बुरी

By Edited By: Publish:Mon, 23 Nov 2015 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2015 08:27 PM (IST)
पंजाब बंद फेल, कई संगठनों के नेता हिरासत में

जागरण टीम, रूपनगर, मो¨रडा तथा घनौली

अलगगावादी संगठनों की ओर से बंद का आह्वान रूपनगर जिले में बुरी तरह फेल रहा। रूपनगर शहर, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, नूरपूरबेदी, मो¨रडा, घनौली आदि में मार्केट आम दिनों की तरह खुली रही। पुलिस ने जिले में डेढ़ दर्जन अकाली दल अमृतसर समेत अन्य संगठनों के नेताओं को हिरासत में लिया गया। रूपनगर समेत अन्य थानोंकी पुलिस ने अपने इलाके में सरगर्म अकाली दल (अमृतसर) समेत अन्य संगठनों से संबंधित नेताओं व लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर रणजीत ¨सह संतोखगढ़ टप्परियां, ¨सघ पुलिस ने सु¨रदर ¨सह चुपकी, सु¨रदर किशनपुरा, जो¨गदर ¨सह भाऊ, सतनाम ¨सह घनौली आदि को हिरासत में ले लिया। इसी तरह रूपनगर बाईपास, हेडव‌र्क्स के पुल, घनौली बैरियर, गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब घनौली जगहों पर विशेष नाकाबंदी की गई।

मो¨रडा में भी अकाली लिए पुलिस ने हिरासत में

पंजाब बंद को असफल बनाने के लिए स्थानीय पुलिस ने अकाली दल (अ) के लगभग आधा दर्जन नेताओं को हिरासत में ले लिया है। दल के शहरी प्रधान सरबजीत ¨सह अपने साथियों समेत लुधियाना-चंडीगढ़ राज्य मार्ग पर मड़ौली के पास जाम लगाने की तैयारी कर रहे थे। सूचना मिलने पर मो¨रडा पुलिस ने एसएचओ पल¨वदर ¨सह की अगुवाई में सरबजीत ¨सह समेत छह नेताओं को हिरासत में ले लिया। इनमें जिला महासचिव कुल¨वदर ¨सह रसूलपुर, हरजीत ¨सह ढोलणमाजरा, गु¨रदर ¨सह चन्न, गुर¨वदर ¨सह मनजीतपुरा, जगपाल ¨सह दयालपुरा शामिल हैं। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए शहरी प्रधान सरबजीत ¨सह ने कहा कि पंजाब सरकार सिख कौम के नेताओं को हिरासत में ले कर कौम को कमजोर नहीं कर सकती। बल्कि इससे कौम में ज्यादा जोश पैदा होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अकाली दल मान तथा अन्य जत्थेबंदियों के साथ मिल कर बादल सरकार को चलता करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी