इंप्लाईज फैडरेशन ने दिया थर्मल प्लांट के गेट समक्ष धरना

संवाद सूत्र, घनौली गुरु गो¨बद ¨सह सुपर थर्मल प्लांट की जत्थेबंदी इंप्लाइज फेडरेशन पीएसईबी कांट्रैक

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 01:42 AM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 01:42 AM (IST)
इंप्लाईज फैडरेशन ने दिया थर्मल प्लांट के गेट समक्ष धरना

संवाद सूत्र, घनौली

गुरु गो¨बद ¨सह सुपर थर्मल प्लांट की जत्थेबंदी इंप्लाइज फेडरेशन पीएसईबी कांट्रैक्ट कर्मचारी यूनियन व ड्राइवर एवं कर्मचारी यूनियन द्वारा थर्मल प्लांट के गेट समक्ष रोष धरना दिया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुलाजिम ¨वग पंजाब व इंप्लाइज फेडरेशन पीएसईबी थर्मल यूनिट हरमेश धीमान ने कहा कि मैसर्स सोढी इरैक्टर द्वारा कांट्रैक्ट कर्मचारी यूनियन के महासचिव अमरजीत ¨सह व भाग ¨सह को नौकरी से बिना किसी कारण एवं नोटिस से निकाल दिया गया है। थर्मल मैनेजमेंट को भी कई बार बताया गया है लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी मैनेजमेंट ने इस मसले का कोई हल नहीं किया। सोढी इरैक्टर व थर्मल मैनेजमेंट के इस रवैये के कारण ही यूनियन को रोष धरने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

वक्ताओं ने कहा कि प्लांट के ईपीएफ घपले में ब्लैक लिस्ट ठेकेदार को दोबारा ठेका अफसरों की शह पर दिया गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने सोढी इरैक्टर का ठेका तुरंत रद्द करते हुए इसके मालिक रा¨जदर ¨सह सोढी, मैनेजर जगतार ¨सह, सिमरनजीत ¨सह आदि को प्लांट में प्रवेश न होने देने की मांग की। इलैक्ट्रिकल इंजीनियर पीके चावला, सीएचओ कर्नल एके शर्मा इंचार्ज पुलिस चौकी घनौली ने इस धरने को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। मुख्य इंजीनियर द्वारा इस मामले के हल के लिए नौ अक्टूबर को दी गई बैठक का समय के बाद धरना समाप्त किया गया।

धरने को करनैल ¨सह सैनी, वेद प्रकाश दिवेदी, रघुवीर ¨सह कंग, कुलदीप ¨सह मिन्हास, राम संजीवन, प्यार चंद राणा, बल¨वदर ¨सह, अमरजीत ¨सह, रा¨जदर ¨सह, राज कुमार बग्गा, काका ¨सह, सज्जन ¨सह, र¨वदर ¨सह, प्रमोद पाठक, गुरदास ¨सह तथा कुलदीप ¨सह आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी