फोन पर धमकाने वाले व्यक्ति के खिलाप केस दर्ज

संवाद सूत्र, मो¨रडा : नजदीकी गांव धनौरी में अचानक आए फोन को सुनकर बुजुर्ग का दिल का दौरा पड़ने के कार

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jul 2015 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2015 08:26 PM (IST)
फोन पर धमकाने वाले व्यक्ति के खिलाप केस दर्ज

संवाद सूत्र, मो¨रडा : नजदीकी गांव धनौरी में अचानक आए फोन को सुनकर बुजुर्ग का दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई मौत की गुत्थी सुलझाते हुए मो¨रडा पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति सतपाल ¨सह पुत्र फौजी ¨सह गांव दुकली जिला रूपनगर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस संबंध में सब इंस्पेक्टर दीदार ¨सह ने बताया कि 12 जून 2015 को करमजीत कौर पत्नी बलदेव ¨सह निवासी गांव धनोरी ने मो¨रडा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि बीते 11 जून को रात करीब साढ़े दस बजे एक अज्ञात व्यक्ति के फोन नंबर 7087829368 से उसके पति बलदेव ¨सह को फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान थानेदार सतपाल ¨सह थाना फेस एक मोहाली के तौर पर बताई थी। उसने उसके पति को को फोन पर गालियां निकालनी शुरू कर दी और भला बुरा करने लगा। पत्नी ने पति से फोन लेकर उस व्यक्ति के साथ बात करनी चाही तो वह उसे भी अपशब्द कहे। इस दौरान अचानक उसका पति फर्श पर गिर गया जिन्हें इलाज के लिए मो¨रडा में एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग बलदेव ¨सह की मौत हो गई।

मो¨रडा पुलिस ने करमजीत कौर के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश करनी शुरू कर दी थी। जांच के बाद व्यक्ति की पहचान सतपाल ¨सह पुत्र फौजी ¨सह गांव दुकली थाना नंगल जिला रूपनगर के तौर पर हुई है।

chat bot
आपका साथी