सेंट सोल्जर नंगल की छात्रा अंकिता ने पास किया सीपीटी

जागरण संवाददाता, नंगल सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नया नंगल की मेधावी छात्रा अंकिता कौशिक ने एक

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jul 2015 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2015 07:55 PM (IST)
सेंट सोल्जर नंगल की छात्रा अंकिता ने पास किया सीपीटी

जागरण संवाददाता, नंगल

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नया नंगल की मेधावी छात्रा अंकिता कौशिक ने एक बार फिर स्कूल का नाम रोशन किया है। जमा दो की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक लेने के बाद राष्ट्रीय स्तर के कॉमन प्रोफिशेंसी टैस्ट में अंकिता पास हो गई है। आज बुधवार को प्रिंसिपल वाइपी कौशल ने स्कूल में अंकिता को सम्मानित करते हुए कहा कि इस उपलब्धि ने एक बार फिर स्कूल व इलाके का नाम रोशन किया है जिसके लिए स्कूल स्टाफ व अभिभावक बधाई के पात्र हैं। सीपीटी टैस्ट पास करने वाली पीएसीएल कालोनी की निवासी छात्रा अंकिता के पिता एनपी कौशिक पंजाब एल्कलीज एंड केमिकल लिमिटेड नया यूनिट में इंजीनियर हैं। अंकिता ने बताया कि गत 14 जून को चंडीगढ़ में सीपीटी टैस्ट आईसीआईसीआई की ओर से लिया गया था। उसने बताया कि वे सीए बनने की इच्छुक है तथा जल्द ही वह अपना लक्ष्य हासिल कर लेगी। अंकिता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को दिया है।

छात्रा को सम्मानित करने के मौके पर स्कूल के वाईस प्रिंसिपल वीके सैनी ने कहा कि सीपीटी टैस्ट पास करने को लेकर स्कूल व इलाके का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने अंकिता व उनके परिजनों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी