डॉ अंबेडकर के बताए मांर्ग पर चलने के लिए किया प्रेरित

जागरण संवाददाता, नंगल : संविधान रचयिता डॉ. बीआर अंबेडकर जी के जन्म दिवस को समर्पित कार्यक्रम म

By Edited By: Publish:Thu, 16 Apr 2015 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2015 06:37 PM (IST)
डॉ अंबेडकर के बताए मांर्ग पर चलने के लिए किया प्रेरित

जागरण संवाददाता, नंगल :

संविधान रचयिता डॉ. बीआर अंबेडकर जी के जन्म दिवस को समर्पित कार्यक्रम में बाबू जगजीवन राम चैरीटेबल ट्रस्ट एवं बीजेआर मॉडल स्कूल के चेयरमैन डॉ. केआर आर्य तथा डायरेक्टर डॉ. शकुंतला आर्य को समाज सेवा के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया है। इनके अलावा नगर कौंसिल के चेयरमैन अशोक पुरी को भी मैदा माजरा के वार्ड नंबर 10 में हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया है। कार्यक्रम के आयोजक नंद लाल, जीवन, गौरव, करतार चंद, किरपाल, बद्री नाथ, राज कुमार, शशी पाल आदि ने कहा कि बावा साहेब के आदर्शो पर चलने वाले लोग ही सही मायनों में देश के सच्चे सिपाही हैं। इसलिए आने वाले दिनों में बावा जी के आदर्शो पर काम तेज हो। इसलिए ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करके समाज की बेहतरी के लिए काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में डॉ. केआर आर्य ने कहा कि संविधान रचयिता डा. बीआर अंबेडकर जी ने राष्ट्रहित में जो योगदान दिया है उन्हीं के कारण उन्हें हर वर्ष याद करने के लिए जयंती कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ऐसी महान शख्शियतों के आदर्शो व सिद्धांतों के प्रचार प्रसार का कार्य तेज करना होगा, तभी हम अपने देश को तरक्की की ओर ले जाकर समृद्ध बना सकते हैं।

इस मौके पर भाजपा नंगल के अध्यक्ष कुलभूषण पुरी, पार्षद डॉ. पुरुषोत्तम दास, हरीश कपिला, नेत्र चौधरी, राम प्रकाश द्विवेदी, डीपी ढंड आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी