हाईवे पर वाहन की चपेट में आने से सांभर की मौत

जागरण संवाददाता, नंगल : जंगली क्षेत्र से सड़क मार्गो पर भटक कर आने वाले जंगली जीवों के बेमौत मरने का

By Edited By: Publish:Thu, 16 Apr 2015 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2015 05:34 PM (IST)
हाईवे पर वाहन की चपेट में आने से सांभर की मौत

जागरण संवाददाता, नंगल : जंगली क्षेत्र से सड़क मार्गो पर भटक कर आने वाले जंगली जीवों के बेमौत मरने का क्रम बरकरार है। इस कड़ी में वीरवार को भी एक बार फिर यहां स्टेट हाईवे नंबर 22 पर अचानक वाहन के आगे आया सांभर बेमौत मारा गया। यह घटना सुबह करीब 8 बजे की है। बंदलैहड़ी गांव के निकट से गुजरते हाईवे पर जैसे ही वन्य प्राणी सड़क पार कर रहा था कि नंगल की तरफ से जा रहे एक वाहन से उसकी टक्कर हो गई। बुरी तरह से जख्मी होने के बाद उसने कुछ देर में ही दम तोड़ दिया। वन्य प्राणी विभाग ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू करने की कोशिश की लेकिन जानवर दम तोड़ चुका था। विभाग के कर्मचारी अमृत लाल ने बताया कि मारा गया जंगली जीव सांभर है। उसके शव को सांबर को कब्जे में लेकर उसे दफनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गौर हो कि जंगल से भटक कर शहर की नहरों व दरिया में प्यास बुझाने के लिए आने वाले जानवर कई बार यहां नहरों में गिर कर तथा वाहनों से टकरा कर बेमौत मर चुके हैं। इस तरह के सबसे ज्यादा हादसे नंगल डैम से मैहतपुर तक के मार्ग पर होते हैं।

chat bot
आपका साथी