फिल्म के गाने की शू¨टग की

फोटो नं. 2,3 संवाद सूत्र, मजारी : गांव सहूंगड़ा में सुरों के बेताज बादशाह मशहूर गायक स्व. अमर ¨स

By Edited By: Publish:Tue, 24 Mar 2015 05:12 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2015 05:12 PM (IST)
फिल्म के गाने की शू¨टग की

फोटो नं. 2,3

संवाद सूत्र, मजारी : गांव सहूंगड़ा में सुरों के बेताज बादशाह मशहूर गायक स्व. अमर ¨सह चमकीला और बीबा अमरजोत कौर की याद को समर्पित पंजाबी फिल्म चमकीला दी लीजेंड की शूटिंग की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए फिल्म के डायरेक्टर शमशेर ¨सह राय ने बताया कि अमर ¨सह चमकीला की याद को समर्पित बनाई जाने वाली फिल्म के लिए हमें गांव में पुराना कोई बोहड़ का पेड़ और कुआं शू¨टग के लिए चाहिए था, जो कि इस गांव में मिल गया और हमें इससे बढि़या लोकेशन कहीं मिलना बहुत मुश्किल था। जैसमीन राय प्रोडक्शन के वैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शू¨टग में चमकीला की पहली पत्नी गुरमेल कौर के किरदारों के साथ-साथ चमकीला और अमरजोत की मौत वाले सीन भी यहीं फिल्माए गए। शमशेर ¨सह राय ने बताया कि फिल्म की शू¨टग के लिए गांव के मौजूदा सरपंच डॉ. हरभजन ¨सह और गांव वासियों की मंजूरी लेकर की गई। फिल्म में चमकीला का किरदार दीपा राय और अमरजोत का किरदार गुरलीन कौर द्वारा फिल्माए गए। इस फिल्म की शू¨टग सारी रात चलती रही और लोगों ने इस फिल्म की शू¨टग में फिल्माए गानों, कामेडी और सभी किरदारों द्वारा फिल्म में सीन का काफी आनंद लिया। इस अवसर पर सारी टीम मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी