विज्ञान प्रदर्शनी में छाया चाइना डोर का मुद्दा

जागरण संवाददाता, रूपनगर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहयोग से सरकारी सीसे. स्कूल (लड़के) में

By Edited By: Publish:Thu, 22 Jan 2015 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jan 2015 01:01 AM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी में छाया चाइना डोर का मुद्दा

जागरण संवाददाता, रूपनगर

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहयोग से सरकारी सीसे. स्कूल (लड़के) में विज्ञान मेला और क्विज मुकाबले संपन्न हो गए। नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के हुए इन मुकाबलों में इनाम वितरण समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर जिला शिक्षा अफसर धर्म ¨सह उपस्थित हुए। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को इनाम वितरित किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच ही सबसे उत्तम सोच है। उन्होंने विद्यार्थियों को चाइना डोर संबंधी विशेष तौर पर सचेत किया। उन्होंने कहा कि पतंगबाजी परंपरागत डोर से ही करनी चाहिए। प्लास्टिक की डोर न सिर्फ बिजली की संचालक है, वहीं इतनी मजबूत है कि मानव व पक्षियों के लिए प्राणघातक बन जाती है।

सहायक जिला शिक्षाधिकारी मेजर ¨सह ने मुख्य मेहमान, विद्यार्थियों, और अध्यापकों का स्वागत किया और प्रशासन का धन्यवाद भी किया।

क्विज मुकाबले में शिवानी, गगनदीप अव्वल

स्कूल के ¨प्रसिपल जस¨वदर कौर ने स्कूल में विज्ञान मेला और क्विज मुकाबले रखने के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया। प्रबंधक कम जिले की निरीक्षण टीम के सदस्य ललित कुमार और दीपक शर्मा ने बताया कि क्विज मुकाबले में शिवानी देवी और गगनदीप कौर अबियाना ने पहला, अमन कुमार और शालू बाला नानगरां ने दूसरा और सिमरनजीत कौर और तरनजीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ये रहे विजेता

इसी प्रकार विज्ञान मेले के विषय विज्ञान और टेक्नोलाजी फार ग्लोबल सस्टेनबिल्टी में दलजीत ¨सह फूलपुर ग्रेवाल ने पहला, रमनप्रीत कौर पुरखाली ने दूसरा और हरमनदीप कौर कोटला एवं सुरमुख ¨सह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्वच्छ भारत में दिलप्रीत कौर फूलपुर ग्रेवाल ने पहला, राज¨वदर कौर ने दूसरा और कमलजीत कौर लोदीमाजरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैथेमैटिक्स एंड एर्वीडे लाईफ में प्रभजोत कौर चमकौर साहिब ने पहला, राहुल कोहली ने दूसरा और मन¨जदर कौर नंगल सिरसा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

गिद्धा व भंगड़ा के साथ समापन

इस मौके सरकारी हाई स्कूल हाफिजाबाद के विद्यार्थियों ने नाटक हौका का मंचन किया। जबकि रूपनगर की लड़कियों ने गिद्दा तथा लड़कों ने भंगड़ा पेश किया। मंच संचालन की भूमिका यसवंत बस्सी ने निभाई। इस मौके सुप¨रटेंडेंट बाल कृष्ण, ¨प्रसिपल मनजीत कौर, लोकेश कुमार शर्मा, मनजीत कौर, ते¨जदर ¨सह, प्रदीप कुमार, जगजीत ¨सह, डीपीई जग¨वदर कौर, पर¨मदर ¨सह, सुखदेव ¨सह, नवनीत कौर, सीमा, र¨मदरप्रीत कौर, सतीन्द्र ¨सह, वंदना शर्मा, लखवीर कौर, अवतार ¨सह, व¨रदर कुमार, चरनजीत कौर, विवेक पाल, करनैल ¨सह, अनुपम शर्मा, अमनदीप कौर, सतनाम ¨सह, नवनीत, जसमीत ¨सह, रवीन्द्र ¨सह, ते¨जदर ¨सह, जगदीप ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, रु¨पदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी