बिना टैक्स दिए लाखों का माल इधर से उधर

संवाद सहयोगी, रूपनगर त्योहारों को लेकर जिला रूपनगर नगर में पिछले लगभग एक माह से बाहरी राज्यों व जि

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 01:29 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 01:29 AM (IST)
बिना टैक्स दिए लाखों का माल इधर से उधर

संवाद सहयोगी, रूपनगर

त्योहारों को लेकर जिला रूपनगर नगर में पिछले लगभग एक माह से बाहरी राज्यों व जिलों का रोजाना लाखों का सामान पहुंच रहा है लेकिन यह माल लाने वाले अधिकतर लोग सरकार को बनता टैक्स अदा नहीं कर रहे हैं। इस गोरखधंधे में सरकारी खजाने को लाखों का चूना लगाया जा रहा है।

इस बारे में शहरवासियों गुरमेल सिंह बाड़ा सहित रूपिंदर सिंह रूपा, सुखदेव सिंह सुरतापुरी व सुदीप कुमार ने कहा कि एक तरफ तो सरकार खजाना खाली होने की बात करती है जबकि दूसरी तरफ सरेआम सरकारी खजाने को लग रहे चूने के प्रति सरकारी अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। बिना टैक्स दिए पहुंच रहे सामान में बिजली का सजावटी सामान, खाने पीने की चीजों के बंद पैकेट, ड्राई फ्रूट, कपड़ा, स्वर्णाभूषण, रेडीमेड कपड़े, कास्मेटिक्स, जूते, बच्चों के खिलौने व आतिशबाजी का सामान धड़ल्ले के साथ स्टोर किया जा रहा है। यह सारा सामान दिल्ली, अंबाला व लुधियाना से रेल गाड़ियों, बसों व छोटे वाहनों के माध्यम से लाया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि टैक्स वसूलने के लिए सरकार द्वारा बनाया गया आबकारी एवं कर विभाग आंखें मूंदे बैठा है।

बाक्स

100 से ज्यादा की खरीद का बिल तक नहीं बनाते दुकानदार

सरकार ने विभाग को स्पष्ट आदेश जारी कर रखे हैं कि 100 रुपये अथवा इससे अधिक का माल खरीदने पर बिल देना सुनिश्चित बनाया जाए, लेकिन विभाग के उदासीन रवैये के कारण इस जिले में रोजाना लाखों का माल बिना बिल के बेचा व खरीदा जा रहा है। गुरमेल सिंह बाड़ा ने कहा कि विभाग के अधिकारी अगर इमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दें तो सरकारी खजाने को बड़ा लाभ मिल सकता है।

बाक्स

टीमें कर रहीं लगातार चेकिंग : एईटीसी

एईटीसी रमनप्रीत कौर का कहना है कि विभाग की टीमें जिले के अंदर लगातार चेकिंग कर रही हैं, जिसके तहत कई दुकानदारों को जुर्माने भी किए गए हैं। जिले के अंदर कहीं भी टैक्स चोरी की सूचना मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाती है।

chat bot
आपका साथी