नवरात्र के शुरू होते ही बाजारों में बढ़ी रौनक

By Edited By: Publish:Thu, 25 Sep 2014 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 25 Sep 2014 04:58 PM (IST)
नवरात्र के शुरू होते ही बाजारों में बढ़ी रौनक

संवाद सहयोगी, रूपनगर :

शारदीय नवरात्र शुरू होते ही शहर के बाजारों में पूरी रौनक लौट आई है, श्राध के चलते पिछले 15 दिनों से खाली बैठे दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए। आज शहर के विभिन्न बाजारों का दौरा किया गया तो लगभग हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी थी, लेकिन सबसे अधिक भीड़ किराना सहित मिठाई, शिंगार के सामान व कपड़े की दुकानों पर देखी गई।

किराना के दुकानदार त्रिलोक चंद जैन के अनुसार उनकी दुकान पर सबसे अधिक खरीद व्रत वाले आटे के अलावा व्रत में खाए जा सकने वाली अन्य सामग्री की रही है। उन्होंने बताया ति पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आटा सहित अन्य सामग्री की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है, बावजूद इसके बिक्री खूब हो रही है। उन्होंने कहा कि व्रत वाला आटा इस बार 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि व्रत वाले चिप्स व अन्य सामग्री 20 रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति पैकेट के हिसाब से बिक रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा लोग भगवती पूजन का सामान भी खरीद रहे हैं। श्रृंगार सामग्री के विक्रेता बिल्लू दी हंट्टी के मालिक सौरभ जैन से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज काफी दिनों के बाद बाजार में रौनक लौटी है। उन्होंने कहा कि सुबह से ही महिलाएं मां भगवती के श्रृंगार का सामान खरीदनें में लगी हुई हैं, जबकि हर कोई अपने लिए भी सुहाग का सामान खरीद रही हैं। उन्होंने भी बताया कि श्रृंगार सामग्री के दाम पिछले साल की तुलना में 20 फीसद तक बढ़ने के बावजूद बिक्री में कोई कमी नहीं है। इसी प्रकार कपड़ा विक्रेता धवन क्लाथ हाउस के मोनू धवन ने बताया कि आज काफी दिनों के बाद लोग विवाह शादी के लिए कपड़े की खरीद करने के लिए निकले हैं, जबकि इन दिनों में माता की पूजा अर्चना करने वाले माता की चुनरी के अलावा कंजकों के लिए चुनरी व अन्य वस्त्र आदि भी खरीद रहे हैं। दूसरी तरफ शहर में मिठाई की दुकानों पर आज लोगों ने पूजा के अलावा नवरात्र के मौके अपनी रिश्तेदारी में देने के लिए जमकर मिठाई की खरीद की। इस बारे में जानकारी देते हुए साई भंडार के मुकेश महाजन ने बताया कि वैसे तो मिठाई रोज बिकती रही है, लेकिन आज बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मिठाई के दाम पिछले वर्ष जितने ही हैं लेकिन जिस हिसाब से दूध, खोया तथा अन्य चीजों के दाम बढ़ रहे हैं उससे अगले कुछ दिनों में मिठाई के दाम भी बढ़ सकते हैं जिस बारे फैसला हलवाई एसोसिएशन को लेना है। कुल मिला कर नवरात्र का पहला दिन शहर के हर दुकानदार के लिए शुभ रहा है तथा अगले दिनों में भी व्यापार के चमकने की प्रबल संभावना है।

chat bot
आपका साथी