स्थानीय सरकार के डायरेक्टर की कार्यप्रणाली से लगा धक्का: मित्तल

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 01:59 AM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 01:59 AM (IST)
स्थानीय सरकार के डायरेक्टर की कार्यप्रणाली से लगा धक्का: मित्तल

जागरण संवाददाता, नंगल

राज्य के उद्योग वाणिज्य एवं तकनीकी शिक्षामंत्री मदन मोहन मित्तल ने शनिवार को यहां कहा है कि स्थानीय सरकार के डायरेक्टर की कार्यप्रणाली से उन्हें काफी धक्का लगा है, क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों श्री आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब व नंगल नगर कौंसिल के ऐसे कई कार्य अधर में लटक गए हैं जिनका सीधा संबंध धार्मिक भावनाओं व जनहित से है। इस संबंध में स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी से शिकायत करेंगे व बताएंगे कि आनंदपुर साहिब व कीरतपुर साहिब के लिए नगर कौंसिल नंगल की ओर से दिए गए तीन-तीन करोड़ के ऋणों के प्रस्ताव डायरेक्टर ने वित्त विभाग को भेज दिए हैं जबकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। इन प्रस्तावों का वित्त विभाग से कोई संबंध नहीं है। लंबे समय से डायरेक्टर के आफिस से अनुमति के लिए भेजी जाने वाली फाइलों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और न ही फाइलों पर लगने वाले आब्जेक्शनों की जानकारी नगर कौंसिल नंगल व उन्हें दी जा रही है। नगर कौंसिल नंगल में टीचरों को रेगूलर करने की फाइल भी डायरेक्टर आफिस में धूल चाट रही है। ऐसे में यदि वे टीचर कोर्ट में चले जाते हैं तो कौंसिल को उन्हें रेगूलर कर्मचारियों जितना वेतन देना पड़ सकता है।

---नियमों के अनुसार किया जा रहा काम---

स्थानीय सरकार के डायरेक्टर प्रियांक भारती का कहना है कि उनके यहां सभी कार्य नियमों के अनुसार ही किए जा रहे हैं। बीते समय में माननीय हाईकोर्ट की ओर से नंगल नगर कौंसिल से संबंधित कुछ मसलों के संदर्भ में की गई कड़ी टिप्पणी के मद्देनजर अब यह पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं भी कोई ऐसा कार्य न हो जिससे नियमों का उल्लंघन हो। टीचरों को रेगूलर करने की स्थानीय सरकार के पास आई फाइल के संबंध में उन्होंने कहा कि इस दिशा में भी नियमों के अनुसार काम किया गया है।

chat bot
आपका साथी