शिमला में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 01:59 AM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 01:59 AM (IST)
शिमला में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, नंगल

पंजाब स्टूडेंटस यूनियन ने आज यहां हिमाचल में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया है। सरकारी शिवालिक कालेज में किए रोष प्रदर्शन के दौरान यूनियन के प्रांतीय कमेटी सदस्य रणबीर रंधावा, कालेज कनवीनर लखविंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल सरकार ने शिमला यूनिवर्सिटी में शांतमय ढंग से रोष प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करवाया है। पुलिस की बर्बता से कई छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इस वजह से यहां भी पंजाब तक पहुंची रोष की आग चलते आज विद्यार्थियों ने जोरदार प्रदर्शन करके यह मांग उठाई है कि लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कार्रवाई न होने की सूरत में छात्र संगठन ने संघर्ष तेज करने की चेतावनी भी दी है। रोष प्रदर्शन में राजेश कुमार, हरदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, बलजीत सिंह, तरलोक सिंह, गुरमुख सिंह, मनिंदर, राहुल आदि ने भी नारेबाजी करके शिमला में घायल हुए छात्रों से सहानुभूति जताई।

chat bot
आपका साथी