400 साला प्रकाश पर्व पर यादगारी गेट बनाने का कार्य शुरू

हब जी के चार सौ साला प्रकाश पर्व को समर्पित यहां स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मोतीबाग साहिब को जाने वाले रास्ते पर नगर निगम की ओर से करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 11:53 PM (IST)
400 साला प्रकाश पर्व पर यादगारी गेट बनाने का कार्य शुरू
400 साला प्रकाश पर्व पर यादगारी गेट बनाने का कार्य शुरू

जागरण संवाददाता, पटियाला :

नौवीं पातशाही गुरु तेग बहादुर साहब जी के चार सौ साला प्रकाश पर्व को समर्पित यहां स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मोतीबाग साहिब को जाने वाले रास्ते पर नगर निगम और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से शहर के विभिन्न सिख संगठनों द्वारा बनाए जा रहे यादगारी गेट की सेवा आज बाद दोपहर चौपाई साहिब के पाठ उपरांत अरदास करके आरंभ की गई।

कार सेवा वाले बाबा अमरीक सिंह द्वारा करवाई जाने वाली इस सेवा को लेकर आयोजित धार्मिक समारोह में तख्त श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार साहब ज्ञानी रघुबीर सिंह, प्रसिद्ध विद्वान और कथा वाचक ज्ञानी पिदरपाल सिंह सहित पटियाला से सांसद परनीत कौर, पीआरटीसी के चेयरमैन केके शर्मा, नगर निगम के मेयर संजीव शर्मा बिट्टू और सीनियर डिप्टी मेयर योगेंद्र योगी भी शामिल हुए। इस दौरान परनीत कौर ने बताया कि हिद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहब के चार सौ साला प्रकाश पर्व को मनाने के लिए पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अध्यक्षता में साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। पंजाब सरकार हिद की चादर गुरु साहब के प्रकाश पर्व के शताब्दी कार्यक्रमों को श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाएगी। नगर निगम के मेयर

संजीव शर्मा बिट्टू ने बताया कि बीबा जय इंदर कौर की विशेष पहल कदमी से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी के चरण छू स्थान गुरुद्वारा श्री मोती बाग साहिब वाले क्षेत्र को विकसित करने के लिए 92 लाख रुपये भेजे हैं। इसके साथ ही मुख्य रास्ते पर हेरिटेज लाइट, फुटपाथ, 90 फुट चौड़ी सड़क सड़क और बारिश के पानी की निकासी का विशेष प्रबंध भी किया जाएगा। मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने बताया कि आयुर्वेदिक चौक से गुरुद्वारा श्री मोतीबाग साहिब तक की सड़क पर बिजली की लाइनें और खंबों को शिफ्ट करने के लिए नगर निगम पावरकाम को 25 लाख रुपये की अदायगी कर चुका है।

इस मौके भाई दविदर सिंह खालसा सुहाने वाले, भाई अमनदीप सिंह, माता विपनप्रीत कौर, हैड ग्रंथी गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब ज्ञानी प्रणाम सिंह, हेड ग्रंथी मोती बाग साहिब ज्ञानी हरविदर सिंह, पूर्व मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह व अवतार सिंह बाबा नछत्तर सिंह के अलावा गुरूद्वारा प्रबंधक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी