महिला सरपंच को पीटने पर क्रॉस केस दर्ज

पटियाला थाना सदर पुलिस ने गांव चमारहेड़ी की महिला सरपंच से मारपीट करने वालों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:07 AM (IST)
महिला सरपंच को पीटने पर क्रॉस केस दर्ज
महिला सरपंच को पीटने पर क्रॉस केस दर्ज

जागरण संवाददाता. पटियाला: थाना सदर पुलिस ने गांव चमारहेड़ी की महिला सरपंच से मारपीट करने वालों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है। मामला बीस मई का का है। महिला सरपंच के पति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी पत्नी के गांव में करवाए जाने विकास कार्यो में पंच मेंबर सुखविदर कौर विघन डालती है। इसी रंजिश में उपदेश सिंह, सुखविदर कौर, जसमीत कौर, कुलदीप सिंह, दर्शन सिंह, गगनदीप, मंजीत कौर, मेजर सिंह व पिकी निवासी चमारहेड़ी ने उस पर हमला कर दिया है। वहीं दूसरी पार्टी ने पुलिस को बतासा कि उन्होंने कोई भी मारपीट नहीं की है, उलटा उनके साथ पंच और उसक पति ने मारपीट की है। इसके बाद पुलिस न क्रॉस केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी