दहेज लोभियों से परेशान महिला ने खुदकुशी की, तो लाश जला किया सुबूत मिटाने का प्रयास

राजपुरा शादी के बाद दहेज के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था। इस अत्याचार को सहते हुए 13 साल बीत लेकिन हालात नहीं सुधरे। परेशान युवती हरप्रीत कौर उम्र करीब 34 साल निवासी गांव बुढनपुर बनूड़ ने चार नवंबर को खुदकुशी कर ली। खुद के फंस जाने के डर से हरप्रीत के पति बलविदर सिंह व अन्य ससुरालियों ने मिलकर हरप्रीत की लाश को शमशानघाट ले जाकर संस्कार करने की कोशिश की। बलविदर सिंह ने अपने चाचा ससुर के बेटे को फोन करके इतना कहा कि हरप्रीत की अटैक से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 12:44 AM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 12:44 AM (IST)
दहेज लोभियों से परेशान महिला ने खुदकुशी की, तो लाश जला किया सुबूत मिटाने का प्रयास
दहेज लोभियों से परेशान महिला ने खुदकुशी की, तो लाश जला किया सुबूत मिटाने का प्रयास

जागरण संवाददाता, राजपुरा

शादी के बाद दहेज के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था। इस अत्याचार को सहते हुए 13 साल बीत गए, लेकिन हालात नहीं सुधरे। इससे परेशान 34 वर्षीय हरप्रीत कौर निवासी गांव बुढ़नपुर, बनूड़ ने सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में खुदकुशी कर ली। खुद के फंस जाने के डर से हरप्रीत के पति बलविदर सिंह व अन्य ससुरालियों ने मिलकर हरप्रीत के शव को श्मशानघाट ले जाकर संस्कार करने की कोशिश की। बलविदर सिंह ने अपने चाचा ससुर के बेटे को फोन करके इतना कहा कि हरप्रीत की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही हरप्रीत का भाई जसप्रीत सिंह निवासी गांव हुल्का थाना बनूड़ अन्य रिश्तेदारों के साथ श्मशानघाट पहुंचा। जहां उन्होंने शव को अधजली हालत में बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसे परिवार को सौंपा।

जसप्रीत का आरोप है कि उसकी बहन को कत्ल करने के बाद लाश खुर्द-बुर्द करने की नीयत से संस्कार किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति बलविदर सिंह, नरिदर सिंह पुत्र हजूरा सिंह, हजूरा सिंह, नरमैल सिंह सिंह पुत्र कूडा सिंह निवासी गांव बुढ़नपुर, गुरदीप कौर निवासी भानरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी