कोलाज बनाने के मुकाबले में चाहत अव्वल

यूनिवर्सिटी कॉलेज मीरांपुर में धर्म अध्ययन मंच की तरफ से शांति आश्रम कोयंबटूर और ग्लोबल नेटवर्क ऑफ रिलीजन फार चिल्ड्रेन (जीएनआरसी) के सहयोग के साथ बचों के हो रहे लिग शोषण विषय पर कोलाज बनाने के मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 01:48 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 01:48 AM (IST)
कोलाज बनाने के मुकाबले में चाहत अव्वल
कोलाज बनाने के मुकाबले में चाहत अव्वल

जेएनएन, डकाला : यूनिवर्सिटी कॉलेज मीरांपुर में धर्म अध्ययन मंच की तरफ से शांति आश्रम कोयंबटूर और ग्लोबल नेटवर्क ऑफ रिलीजन फार चिल्ड्रेन (जीएनआरसी) के सहयोग के साथ बच्चों के हो रहे लिग शोषण विषय पर कोलाज बनाने के मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस मौके धर्म अध्ययन मंच के कनवीनर डॉ. तेजिदर पाल सिंह ने कहा कि आज के यह मुकाबले बच्चों के लिए विश्व स्तर पर मनाए जाते विश्व अरदास और कर्म दिवस को समर्पित थे। इसलिए यह'मुकाबले डीपीएसी 2019 (डे ऑफ प्रेयर एंड एक्शन फॉर चिल्ड्रेन) के बैनर के नीचे बच्चों विरुद्ध हो रहे शोषण को खत्म करने के यत्नों में से एक थे। इस मुकाबले में भारत में बच्चों के हो रहे शोषण को तस्वीरों (कोलाज) के द्वारा पेश किया गया। इस मौके कॉलेज इंचार्ज गुरविदर कौर ने विद्यार्थियों को ऐसे मुकाबलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मुकाबले में कॉलेज की बीए भाग तीसरा की छात्रा चाहत ने पहला स्थान, मानसी ने दूसरा और नैंसी गोयल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी