कोरोना से बचाव के लिए क्लब करवा रहा वाल पेंटिंग

पटियाला बसंत ऋतु क्लब त्रिपड़ी ने नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वाल पेंटिग करवाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 11:50 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए क्लब करवा रहा वाल पेंटिंग
कोरोना से बचाव के लिए क्लब करवा रहा वाल पेंटिंग

जेएनएन, पटियाला : बसंत ऋतु क्लब त्रिपड़ी ने नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वाल पेंटिग करवाई जा रही है। प्रधान इंजीनियर आकर्श शर्मा और सचिव इंजीनियर रोबिन सिंह ने कहा कि क्लब ने संस्थापक राजेश शर्मा रामट्टवाली की सरपरस्ती में लोगों को जागरूक करने के लिए वाल पेंटिग से कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा। संस्थापक राजेश शर्मा रामट्टवाली ने कहा कि मार्च से लेकर जून तक क्लब ने 920 जरूरतमंदों को मुफ्त राशन बांटा है। 200 लोगों को ग्लव्स और मास्क बांटे गए। इस वाल पेंटिग के प्रोग्राम में जगतार सिंह, नमन नासरा, अरविद धवन, इंजी. हरशप्रीत सिंह, इंजी. जगतार सिंह, राम जी दास, हरजीत सिंह, अशोक नासरा, अमरीश शर्मा, धरमिदर कुमार, धर्मवीर शर्मा, मुकेश कुमार, सुभाष तनेजा, नवकेत शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी