सरकारी हाई स्कूल पीपल खेड़ी में करवाया वर्चुअल समर कैंप

सरकारी हाई स्कूल पीपल खेड़ी में वर्चुअल समर कैंप के छठे दिन हेडमिस्ट्रेस डा. नूपुर सूद की अगुआई में वेबिनार आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 07:37 PM (IST)
सरकारी हाई स्कूल पीपल खेड़ी में करवाया वर्चुअल समर कैंप
सरकारी हाई स्कूल पीपल खेड़ी में करवाया वर्चुअल समर कैंप

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकारी हाई स्कूल पीपल खेड़ी में वर्चुअल समर कैंप के छठे दिन हेडमिस्ट्रेस डा. नूपुर सूद की अगुआई में वेबिनार आयोजित किया गया। विद्यार्थियों में समर कैंप के लिए उत्साह के मद्देनजर अच्छी सेहत संबंधी टिप्स देने के मद्देनजर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान दांतों के माहिर डा. हिमांशु सूद ने डेंटल हाइजीन और कोविड रोकथाम संबंधी लेक्चर दिया।

इस दौरान जहां विद्यार्थियों को दांतों की बीमारियों संबंधी जानकारी दी गई, वहीं इन बीमारियों से बचाव संबंधी उपाय भी बताए गए। इसके साथ ही कोविड से बचाव और इम्युनिटी बेहतर करने संबंधी विद्यार्थियों को सही खानपान और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारी दी। लेक्चर में शामिल समूह विद्यार्थियों और स्टाफ ने कैंप संबंधी रुचि दिखाई। इस मौके पर डा. नुपूर सूद हेडमिस्ट्रेस, शीतल, गगनदीप सिंह, गुलशन कोमल, नवनीत कौर और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी