यूटी मुलाजिम व पेंशनरों ने किया प्रदर्शन

पटियाला पंजाब यूटी मुलाजिमों और पेंशनरों कांट्रैक्ट आउटसोर्स और दैनिक वेतन भोगियों ने मांगों से संबंधित अर्थी फूंक प्रदर्शन बारा कुआं में रैली कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 12:02 AM (IST)
यूटी मुलाजिम व पेंशनरों ने किया प्रदर्शन
यूटी मुलाजिम व पेंशनरों ने किया प्रदर्शन

जेएनएन, पटियाला : पंजाब यूटी मुलाजिमों और पेंशनरों, कांट्रैक्ट, आउटसोर्स और दैनिक वेतन भोगियों ने मांगों से संबंधित अर्थी फूंक प्रदर्शन बारा कुआं में रैली कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जलस्त्रोत सिचाई विभाग के पुनर्गठन की आड़ में मुलाजिमों के पद खत्म करने और सरप्लस करने और सरकार सिचाई विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध रोष जताया। इस दौरान पंजाब स्टेट मिनीस्टरीयल सर्विस यूनियन, पंजाब सुबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन, पंजाब पेंशनर यूनियन, नहरी पटवार यूनियन, पंजाब डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन, द क्लास फोर्थ गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन पंजाब, पीडब्ल्यूडी फील्ड वर्कशॉप यूनियन, ठेका मुलाजिम यूनियन, अध्यापक यूनियन सहित एक दर्जन जत्थेबंदियां शामिल हुई। नेता दर्शन सिंह लुबाना, जगजीत सिंह दुआ, गुरदीप सिंह वालिया अन्य पहुंचे थे। मंच के कन्वीनर सुखचैन सिंह खैहरा 10 से 15 अगस्त तक एक्शन प्रदर्शन करेंगे। मुलाजिम और पेंशनरों नायब तहसीलदार इंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर अनिल कुमार शर्मा, अमर बहादुर, सूरज पाल यादव, बलबीर सिंह, रणजीत सिंह मान, गुरदर्शन सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी