केंद्र की वीआरएस योजना के तहत बीएसएनएल से 290 मुलाजिमों ने ली रिटायमेंट

पटियाला घाटे में चल रहे बीएसएनएल को बचाने की खातिर केंद्र सरकार की ओर से जारी की बीआरएस योजना के तहत जिला में 290 मुलाजिमों ने रिटायरमेंट ले ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 06:15 AM (IST)
केंद्र की वीआरएस योजना के तहत बीएसएनएल से 290 मुलाजिमों ने ली रिटायमेंट
केंद्र की वीआरएस योजना के तहत बीएसएनएल से 290 मुलाजिमों ने ली रिटायमेंट

जागरण संवाददाता, पटियाला : घाटे में चल रहे बीएसएनएल को बचाने की खातिर केंद्र सरकार की ओर से जारी की बीआरएस योजना के तहत जिला में 290 मुलाजिमों ने रिटायरमेंट ले ली है। दरअसल पिछले कई साल से बीएसएनएल घाटे में चल रहा था। इसकी एक बड़ी वजह थी, कमाई कम ओर खर्च ज्यादा। अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन पर भारी भरकम राशि खर्च हो रही थी। जिसके कारण 50 साल से अधिक उम्र वालों की छटनी के लिए यह योजना सरकार ने जारी की। योजना के तहत रिटायर्मेंट लेने वाले मुलाजिमों को मिलने वाले बेनिफिट के लिए 31 मार्च तक का इंतजार करना होगा। माना जा रहा है कि 15 फरवरी तक लीव इनकैशमेंट का भुगतान होगा। इसके बाद वीआरएस पैकेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी