यदि करें नियमों का पालन तो हादसे होंगे कम

जासं, पटियाला युवा वर्ग यदि ट्रैफिक नियमों का सही ढंग से पालन करना शुरू कर दे तो सड़कों

By Edited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 05:49 PM (IST)
यदि करें नियमों का पालन तो हादसे होंगे कम
यदि करें नियमों का पालन तो हादसे होंगे कम

जासं, पटियाला

युवा वर्ग यदि ट्रैफिक नियमों का सही ढंग से पालन करना शुरू कर दे तो सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में भारी कमी आ सकती है। युवा हमारे देश का भविष्य हैं। उन्हें यातयात नियमों का गंभीरता से पालन करना चाहिए। यह बात जोनल ट्रैफिक इंचार्ज हरदीप ¨सह बडूंगर ने सरकारी मल्टीपर्पज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित यातयात जागरूकता समागम के दौरान कही।

वहीं समागम में ट्रैफिक एजुकेशन सेल के एएसआइ गुरजाप ¨सह और अमरजीत ¨सह ने यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की। समागम में एक वीडियो के माध्यम से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं व इनके बचाव संबंधी जागरूक किया। विद्यार्थियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, लाल बत्ती का उल्लंघन न करने, कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधने जैसी बेसिक जानकारी प्रदान की गई है। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ खास तौर से मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी