महिदरा कॉलेज में सैर के लिए बनेगा पास

पटियाला सरकारी महिदरा कॉलेज में सैर करनी है तो पास बनवा ले क्योंकि सुबह कालेज के ग्राउंड में पहुंचने वालों को पास न होने की सूरत में बाहर ही रोका जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 12:08 AM (IST)
महिदरा कॉलेज में सैर के लिए बनेगा पास
महिदरा कॉलेज में सैर के लिए बनेगा पास

जागरण संवाददाता, पटियाला

सरकारी महिदरा कॉलेज में सैर करनी है तो पास बनवा लें, क्योंकि सुबह कॉलेज के ग्राउंड में पहुंचने वालों को पास न होने की सूरत में बाहर ही रोका जा सकता है। स्कूल, कॉलेजों के ग्राउंड का पब्लिक इस्तेमाल करे, के बारे में नगर निगम ने यह योजना बनाई है। पास बनाने के लिए फार्म कॉलेज के गेट से लिए जा सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले पढ़ाई से पूर्व और बाद में स्कूलों व कॉलेजों के ग्राउंड बंद कर दिए जाते थे। ग्राउंड के इस्तेमाल के लिए पहला सार्वजनिक प्रयास अब सरकारी महिदरा कॉलेज से किया जा रहा है। बता दें कि शहर के बीच होने कारण महिदरा कॉलेज में सैर के लिए पहुंचने वालों की संख्या अच्छी खासी है। सीनियर सिटीजन और बच्चों के लिए आसान पहुंच होने के कारण कॉलेज की बेहतर सैरगाह के रूप में पहचान बन गई है। नगर निगम में इससे पहले कुछ स्कूलों के खाली ग्राउंड को पार्किंग के लिए तैयार करने की योजना भी चल रही थी।

------------------

पहचान के लिए पास योजना बनाई

'कॉलेज के ग्राउंड में सैर करने आने वालों की सिर्फ पहचान के लिए पास बनाए जा रहे हैं। फार्म कॉलेज के गेट से लिया जा सकता है। जिसे भर कर उसे इलाके के पार्षद, इंस्पेक्टर अथवा किसी जिम्मेदार अधिकारी से अटेस्ट कराया जा सकता है। वे फार्म को नगर निगम में भी भेज रहे हैं। निगम से पास जारी किया जाएगा।'

-सिमरत कौर, प्रिसिपल महिदरा कॉलेज।

chat bot
आपका साथी