अध्यापक संघ ने वीसी आवास के आगे लगाया धरना

पटियाला पंजाबी यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पुटा) ने मंगलवार को दूसरे दिन भी वीसी के आवास के आगे धरना जारी रखा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:07 AM (IST)
अध्यापक संघ ने वीसी आवास के आगे लगाया धरना
अध्यापक संघ ने वीसी आवास के आगे लगाया धरना

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पुटा) ने मंगलवार को दूसरे दिन भी वीसी के आवास के आगे धरना जारी रखा। इस दौरान पुटा एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। पुटा के प्रधान डॉ. जसविदर बराड़ व सचिव गुरनाम विर्क ने कहा कि यूनिवर्सिटी के मौजूदा हालात ऐसे हैं कि यूनिवर्सिटी 150 करोड़ की कर्जदार हो चुकी है। यूनिवर्सिटी लगातार वित्तीय संकट में घिरती जा रही है। जबकि दूसरी ओर प्रशासनिक कामकाज भी काफी प्रभावित हो रहे हैं।

विर्क ने कहा कि सरकार को जल्द यूनिवर्सिटी को विशेष ग्रांट जारी करनी चाहिए। ताकि यूनिवर्सिटी की वित्तीय हालत को ठीक किया जा सके। वीसी की कोठी के आगे धरने पर बैठी पुटा एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी की वित्तीय हालत को लेकर अध्यापक संघ की ओर से किए जा रहे धरने में राजनीतिक व विभिन्न जत्थेबंदियों को शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब तक अपने स्टॉफ को सेलरी तक जारी नहीं की। उन्होंने कहा कि पुटा एसोसिएशन ने वाइस चांसलर की कोठी के आगे लगातार धरना जारी रखने का फैसला किया।

chat bot
आपका साथी